भारत में बढ़ रहा सुपर लग्जरी स्पोर्ट कारों का खुमार, महज नौ महीने में डिलीवर हुई Porsche की 571 गाड़ियां
Porsche India ने जनवरी से लेकर सितंबर तक में भारत में जबरदस्त बिक्री की है। इसने इन नौ महीनों में 571 यूनिट्स की डिलीवरी की है। वहीं अगस्त में कंपनी ने अपनी नई Porsche 911 GT3 कार को भी लॉन्च किया है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 10:51 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Porsche Cars: भारत में सुपर लग्जरी कारों को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने बीते महीने जबरदस्त 71 प्रतिशत की बिक्री बढ़त हासिल की है। वहीं, निर्माता ने जनवरी से सितंबर के महीने में 571 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है। यह बिक्री इतनी अधिक है कि इसने ब्रांड के पिछले सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है और रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ईयरली सेल की है।
इस सुपर लग्जरी गाड़ी की इतनी ज्यादा बिक्री इस बात की ओर भी इशारा करती है कि अब भारतीय ग्राहकों की कारों में रुचि बदल रही है। सुपर अपर क्लास और अपर क्लास दोनों ही सेगमेंट के ग्राहक टिकाऊ कारों से हटकर फैशन आइकन कहे जाने वाली गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं।
कैसी रही Porsche की बिक्री?
पोर्शे की बिक्री पर नजर डालें तो सितंबर तक कंपनी 571 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है, जबकि अभी और टें महीने की बिक्री के आंकड़े आने बाकी है। इसलिए पोर्शे को विश्वास है कि इस साल वह भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री करेगी। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 193 यूनिट्स बेची थी। ब्रांड का पिछला सबसे अच्छा साल लगभग एक दशक पहले था, जिसकी 2013 में 534 यूनिट्स बिकी थीं और इस साल कंपनी ने यह आंकड़ा तीन महीने पहले ही पूरा कर लिया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस आंकड़े में धनतेरस और दिवाली के डाटा को शामिल नहीं किया गया है। जिसका मतलब है कि पोर्शे को जबरदस्त बिक्री बढ़त मिलने वाली है।