Move to Jagran APP

Porsche ने पेश की हाइब्रिड 911, सिर्फ तीन सेकेंड में पकड़ती है 100 KMPH की स्‍पीड, जानें कैसे हैं फीचर्स

लग्‍जरी स्‍पोर्ट्स कार निर्माता Porsche बेहद तेज कारों के लिए दुनियाभर में अलग पहचान रखती है। कंपनी ने 911 को दमदार हाइब्रिड इंजन के साथ पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से पेश की गई Porsche 911 GTS में कितना दमदार इंजन दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 29 May 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
Porsche ने Hybrid तकनीक के साथ पेश की 911, जानें कैसे हैं फीचर्स।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्‍जरी सुपर कार बनाने वाली कंपनी Porsche ने पहली बार हाइब्रिड तकनीक के साथ 911 को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से पेश की गई 911 हाइब्रिड में कितना दमदार इंजन दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कंपनी इसे कब तक लॉन्‍च कर सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Porsche 911 Hybrid हुई पेश

पोर्श की ओर से 911 हाइब्रिड को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस स्‍पोर्ट्स कार को पहली बार पेट्रोल के साथ हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसमें 12V की लिथियम ऑयन बैटरी को लगाया गया है, जिसके साथ 84 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है।

कितना दमदार इंजन

पोर्श ने 911 GTS में नया 3.6 लीटर का फ्लैट सिक्‍स इंजन दिया है। जिसके साथ मोटर भी दी गई है। इस इंजन से कार को 541 हॉर्स पावर और 610 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह इंजन इतना तेज है कि कार को सिर्फ तीन सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। खास बात यह है कि यह अपने पिछले मॉडल के मुकाबले 0.4 सेकेंड की तेजी से 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Auto News: गर्मियों में कार और बाइक में फुल टैंक पेट्रोल भरवाना होता है सुरक्षित, या बढ़ जाएगा खतरा, जानें पूरी डिटेल

कैसे हैं फीचर्स

पोर्श ने 911 GTS में पारंपरिक एनालॉग मीटर की जगह डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्‍ले को दिया है। इसके अलावा इसमें एलईडी मैट्रिक्‍स हेडलाइट, नंबर प्‍लेट के नीचे ADAS सेंसर, कनेक्टिड टेल लैंप, 12.6 इंच कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले, 10.9 इंच सेंटर टचस्‍क्रीन सिस्‍टम, वायरलेस फोन चार्जर, टाइप-सी पोर्ट, एंबिएंट लाइट, स्‍टेयरिंग व्‍हील पर ड्राइव मोड स्विच जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कब होगी लॉन्‍च

फिलहाल कंपनी ने इस स्‍पोर्ट्स कार को सिर्फ पेश किया है और जल्‍द ही इसे दुनियाभर के बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसे इस साल के आखिर या अगले साल तक आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है। भारत में लॉन्‍च के समय इसकी संभावित कीमत 1.86 करोड़ रुपये एक्‍स शोरूम तक हो सकती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Ferrari, Mc Laren और Lamborghini जैसी सुपर स्‍पोर्ट्स कारों से होगा।

यह भी पढ़ें- अब हाइड्रोजन फ्यूल सेल से बस चलाएगी इंडियन आर्मी, जानें क्‍या है खासियत