भारत में बिक्री के लिए तैयार Porsche की दो नई कारें, जानें कैसे हैं फीचर्स
Porsche Cana Facelift 2024 launched in India पोर्शे की टेकन फेसलिफ्ट को भारत में पेश कर दिया गया है। अब यह कार भारत में बिकने के लिए तैयार है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.89 करोड़ रुपये है। यह कार कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पोर्शे टेकन फेसलिफ्ट ने 2024 की शुरुआत में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था, अब यह कार भारत में भी उपलब्ध हो गई है। इस कार को नए 'पुश-टू-पास' फ़ंक्शन के साथ लाया गया है, जो कार को महज 10 सेकंड में 95ps का बूस्ट देती है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।
इतनी देती है ड्राइविंग रेंज
पोर्शे टेकन फेसलिफ्ट में 89 kWh बैटरी पैक स्थापित किया गया है, जिसे ऑप्शनल परफॉरमेंस बैटरी प्लस पैक के साथ 105 kWh इकाई में अपग्रेड किया जा सकता है। वहीं, फेसलिफ़्टेड पोर्श टेकन में अब 320 kW तक की DC फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। कंपनी दावा करती है कि यह कार सिंगल चार्ज में 642 km तक का ड्राइविंग रेंज देती है।
यह भी पढ़ें- Nissan बंद करने जा रही 17 साल बाद यह कार, कंपनी ने किया एलान
ऐसा है कार का इंटीरियर
इस कार में नए HD मैट्रिक्स-LED लाइट्स, फ़ोर-पॉइंट DRLs और एक्सक्लूसिव टर्बोनाइट पेंटेड डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें इल्यूमिनेशन फ़ंक्शन दिया गया है। इसमें अडैप्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव Turbo II वैरिएंट के लिए एक्टिव सस्पेंशन सेटअप में अपग्रेड करने का ऑप्शन है। इसमें 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वैकल्पिक पैसेंजर डिस्प्ले दिए गए हैं। इसके अलावा इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैसेंजर डिस्प्ले में वीडियो स्ट्रीमिंग का सपोर्ट मिलता है।
दिए गए है ये सेफ्टी फीचर्स
इसमें ड्राइविंग मोड बटन दिया गया है। साथ ही साथ इसमें ADAS, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, स्टीयरिंग व्हील पर हीटिंग फ़ंक्शन, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और ड्राइवर और पैसेंजर साइड पर टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोर-ज़ोन एसी, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इसमें ADAS फीचर के साथ ही छह एयरबैग अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, एक्टिव स्पीड लिमिट असिस्ट और ड्राइवर ड्राइनेस डिटेक्शन फ़ीचर दिए गए हैं। पार्किंग असिस्टेंट, चाइल्ड सीट माउंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।