Porsche Mission X से उठा पर्दा, कंपनी ने 75 साल पूरे होन पर पेश किया इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट
Porsche Mission X unveiled 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपनी नई कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। इसे मिशन एक्स कॉन्सेप्ट कहा जाता है। पोर्श मिशन एक्स कॉन्सेप्ट में लो-स्लंग डिजाइन है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 09 Jun 2023 06:57 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। जब भी स्टाइलिश और लग्जरी कारों की बात होती है तो पोर्श का नाम जरूर याद आता है। पोर्श ने पोर्श स्पोर्ट्स कारों के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपनी नई कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। इसे मिशन एक्स कॉन्सेप्ट कहा जाता है। इसे आने वाले समय में स्पोर्ट्स कार के रूप में देखा जा सकता है। मिशन एक्स एक पूरे-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है। अब तक, पोर्शे ने यह खुलासा नहीं किया है कि मिशन एक्स में प्रोडक्शन करेगा या नहीं। पोर्श मिशन एक्स कॉन्सेप्ट में लो-स्लंग डिजाइन है।
कार का डिजाइन काफी शानदार
डिजाइन की बात करें तो , मिशन एक्स कुछ पुराने पोर्श हाइपर कार्स जैसे 959, कैरेरा जीटी और 918 स्पाइडर के समान्य ही दिखती है। वर्टीकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स के साथ फ्रंट काफी नीचे है जो कार को ओवरहीटिंग से बचाता है।