Move to Jagran APP

20 लाख से कम दाम में आती हैं ये सबसे पावरफुल पेट्रोल कारें, Kia Seltos से Mahindra XUV700 तक

Mahindra Scorpio-N को 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 200 एचपी की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है। Hyundai Verna भारत की सबसे शक्तिशाली सेडान है। इसका 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158 hp का पावर पैदा करता है। महिंद्रा थार का 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन एलएक्स आरडब्ल्यूडी वेरिएंट से पेश किया गया है। आइए इन सभी के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 10 May 2024 10:00 AM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 10:00 AM (IST)
ये सबसे पावरफुल पेट्रोल कारें 20 लाख से कम दाम में आती हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सख्त एमीशन नियमों के चलते मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पेट्रोल इंजन वाली कारों की मांग है। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। ये कारें 20 लाख से कम दाम में बेहतरीन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N को 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 200 एचपी की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है, जो इसे 20 लाख रुपये से कम कीमत में भारत में सबसे शक्तिशाली एसयूवी में से एक बनाती है। आप इसे 13.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Mahindra XUV700

XUV700 में भी स्कॉर्पियो-एन के समान 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर मिलती है। हालांकि, Mahindra XUV700 के लिए ये पावरट्रेन 197 एचपी की शक्ति प्रदा करता है। XUV700 पेट्रोल की कीमत 14.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें- Maruti Swift 2024 के मुकाबले में Tata, Hyundai ऑफर करती हैं ये i20 और Altroz जैसी कारें, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Hyundai Verna

Hyundai Verna भारत की सबसे शक्तिशाली सेडान है। इसका 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158 hp का पावर पैदा करता है। टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Kia Seltos

किआ सेल्टोस में हुंडई ग्रुप की 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी मिलती है, जो 158 एचपी और 253 एनएम टॉर्क पैदा करती है। सेल्टोस टर्बो पेट्रोल की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar में समान 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 158 hp की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है। एसयूवी की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Mahindra Thar

महिंद्रा थार का 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन एलएक्स आरडब्ल्यूडी वेरिएंट से पेश किया गया है, जिसकी कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इंजन 150 एचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

यह भी पढ़ें- Honda की कारों पर May 2024 में मिल रहा लाखों रुपये का डिस्‍काउंट, जानें किस गाड़ी पर होगी कितनी बचत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.