2024 में पेश की जाएंगी ये दमदार गाड़ियां, लिस्ट में Tata और Hyundai सहित शामिल हैं ये बड़े नाम
साल 2023 में वाहन निर्माताओं ने मार्केट में खूब वाहन लॉन्च किए हैं। वहीं अगला साल भी ग्राहकों के लिए शानदार साबित होने वाला है। अगले साल के लिए भी कंपनियां कई वाहन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। हम यहां बताने वाले हैं कि अगले साल के शुरुआत में कौन सी गाड़ियों को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sun, 31 Dec 2023 08:00 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 खत्म होने की कगार पर है। यह साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है, इस वर्ष कई वाहन लॉन्च किए गए हैं। वहीं अगले साल भी कई कंपनियां मार्केट में ढ़ेरों वाहन पेश करेंगी। यहां हम बताने वाले हैं कि नए साल में कौन सी गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Hyundai Creta Facelift
बीते काफी समय से हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल के बारे में खबरें चल रही हैं। इस कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। क्रेटा का यह फेसलिफ्ट मॉडल 16 जनवरी 2024 को ग्लोबली पेश किया जाएगा। यह लाइन-अप 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एंट्री करेगा। इसमें सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS दिया जाएगा।
Kia Sonet Facelift
किआ मोटर्स का नाम भी लिस्ट में शामिल है, यह कंपनी अगले साल के शुरुआत में ही ग्राहकों को शानदार तोहफा देगी। क्योंकि 14 दिसंबर 2023 में इस गाड़ी का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था और जनवरी महीने में इसे अनाउंस किया जाएगा। किआ सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल में कई बदलाव मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Citroen की कार नए साल से होगी महंगी, 31,800 रुपये तक का हुआ इजाफा
Tata Curvv EV
साल 2024 में टाटा मोटर्स एक शानदार इलेक्ट्रिक कार के साथ दस्तक देगी। कहा जा रहा है कि आगामी गाड़ी सिंगल चार्जिंग में 500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन इसको लेकर ग्राहकों में गजब की एक्साइटमेंट बनी हुई है।