Praga Bohema Hypercar: 11 करोड़ की है यह कार, डिजाइन और फीचर्स ऐसे कि आप भी कहेंगे सच में ये है एक वंडरकार
Praga Bohema Hypercar एक सुपर लग्जरी कार है जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है। इसे ट्विन-टर्बो V6 इंजन जैसे फीचर्स मिले हैं और इसकी केवल 89 यूनिट्स ही बनाई जा रही है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 03:27 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Praga Bohema Hypercar: सुपरकार के बारे में तो अपने बहुत सुना होगा। इस तरह की कारों का नाम लेते ही फेरारी और लेम्बोर्गिनी जैसे ब्रांड की गाड़ियों का ख्याल आता है। पर आज हम जिसकी गाड़ियों की बात कर रहे हैं वो इस सेगमेंट की दिग्गज कंपनियों में से एक है।
सुपर लग्जरी कार निर्माता कंपनी प्रागा (Praga) ने हाल ही में अपनी एक नई कार बोहेमा (Bohema) का खुलासा किया है। इस कार की खासियत है कि इसे खरीदने के लिए आपको लगभग 11 करोड़ रुपये (टैक्स के अलावा) देने होंगे और इसके केवल 89 यूनिट्स को ही बनाया जाएगा। वहीं, इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको अपना दीवाना बना सकते हैं। तो चलिए इस सुपरकार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंजन डिटेल
Praga के बोहेमा कार के इंजन पावर की बात करें तो इस कार में 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलता है, जो लीचफील्ड इंजीनियरिंग के साथ आता है। बहुत हद तक यह F1 और IndyCar स्टार रोमेन ग्रोसजेन कारों से प्रभावित है और यह 700bhp की जबरदस्त पावर और 725Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
परफॉर्मेंस के रूप में यह कार टॉप स्पीड सुपरकारों को टक्कर देती है। इसकी टॉप स्पीड 186 मील प्रति घंटा (300 किलोमीटर प्रति घंटा) से अधिक है। वहीं, हाइपरकार का वजन बिना ईंधन के 2,165 पाउंड (982 किलोग्राम) होना चाहिए। इस लिहाज से कार को बेहद हल्का होना चाहिए।