Move to Jagran APP

Honda NX500 ADV की प्री-बुकिंग हुई शुरू, भारतीय बाजार में लेगी CB500X की जगह

Honda NX500 एडवेंचर टूरर को इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। हालांकि इसकी बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। आपको बता दें कि Honda NX500 लाइनअप में CB500X की जगह लेगी जिसे अब बंद कर दिया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 18 Jan 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
Honda NX500 ADV की प्री-बुकिंग शुरू हो गई हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda ने EICMA 2023 में NX500 एडवेंचर टूरर को पेश कर दिया है। इसके साथ ही लोग चाहते हैं कि होंडा अपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करे। हाल ही में खबर आई है कि डीलर एंड से इस एडवेंचर टूरर के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Honda  NX500 को ऐसे करें बुक

Honda  NX500 एडवेंचर टूरर को इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। हालांकि इसकी बुकिंग  के लिए टोकन अमाउंट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। आपको बता दें कि Honda NX500 लाइनअप में CB500X की जगह लेगी जिसे अब बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta Facelift के इन वेरिएंट्स में मिलेगा ADAS फंक्शन, यहां देखिए फीचर लिस्ट

इंजन स्पेसिफिकेशन 

Honda  NX500 उसी 471 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करती है, जो CB500X पर ड्यूटी कर रहा था। ये 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

फीचर्स 

NX500 को 5-इंच TFT स्क्रीन दी गई है। इसमें कस्टमाइजेबल लेआउट, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, क्लॉक और गियर शिफ्ट इंडिकेटर मिलता है। मोटरसाइकिल पर सारे लाइटिंग एलीमेंट एलईडी यूनिट हैं। इसके अलावा, इसमें एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और होंडा रोडसिंक फंक्शनलिटी है।

यह भी पढे़ं- Tata Punch EV अपनी ड्राइविंग रेंज और प्राइस के दम पर इन EVs की बढ़ाएगी मुश्किलें, यहां देखिए सभी वेरिएंट्स की कीमत