Move to Jagran APP

वीकेंड पर फैमिली और दोस्तों के साथ लॉन्ग ट्रिप का प्लान? घर से निकलने के पहले गाड़ी को ऐसे करें तैयार

अगर आप अपनी फैमिली फ्रेंड्स के साथ इस वीकेंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आपको लंबी दूरी की यात्रा करने से पहले अपनी कार की कंडीशन को सही रखना चाहिए ।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 10:24 AM (IST)
Hero Image
वीकेंड पर फैमिली और दोस्तों के साथ लॉन्ग ट्रिप का प्लान?
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।अगर आप इस वीकेंड अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले अपनी कार को फिट कर ले, क्योंकि अगर हम कार से लंबी दूरी वाली यात्रा करते हैं तो हमें कई बातों का ख्याल रखना चहिए ताकि बीच रास्ते में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।

कार का व्हील अलाइमेंट करवाएं

आपको बता दे रोड पर कार चलाते हुए गड्ढे में टायर जाने पर कई बार अलाइमेंट आउट हो जाता है और इसके कारण कार  एक साइड पर चलने लगती है और स्टेयरिंग से बार-बार कार को सही साइड दिखानी पड़ती है। इसके कारण आपके कार के टायर की उम्र भी कम हो जाएगी। इसलिए अगर आप लंबी दूरी के लिए अपनी कार को ले जाना चाहते हैं तो उससे पहले व्हील अलाइमेंट जरूर करवाएं।

कार में रखें फायर एक्सटिंग्विशर

हमेशा कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरुर रखें, अगर आप लंबी दूरी की यात्रा के लिए जा रहे हैं और किसी कारण वश आपके कार में आग लगने जैसी घटना होती है तो आप इसके मदद से अपनी कार को बचा सकते है और होने वाली परेशानी को टाल सकते है। ये काफी छोटा होता है इसलिए आप इसे आराम से अपनी कार में रख सकते है। लेकिन आजकल कुछ कारों में पहले से ही फायर एक्सटिंग्विशर मिलता है।

कार में रखें जंपर केबल

कई बार हम जब लंबी दूरी की यात्रा के लिए जाते है तो हम मौसम की वजह से या फिर किसी अन्य कारण वश कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। जिसके कारण कार को स्टार्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपके पास कार में जंपर केबल होगा तो इसकी मदद से आप अपनी कार की बैटरी को थोड़ा चार्ज कर सकते है।

ये भी पढ़ें - 

कंपनी के अधिकारिक लॉन्च से पहले ही लीक हुई मारुति की इस धांसू सीएनजी कार की इंफॉर्मेशन

Car Tyre pressure : हर मौसम के हिसाब से बदलता है आपके कार का टायर प्रेशर! कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान