Move to Jagran APP

Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जानिए भारत में कब तक हो सकती है लॉन्च

वोल्वो कार्स ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि EX90 का पहला प्रोडक्शन वर्जन ऑटोमेकर की चार्ल्सटन उत्पादन लाइन से शुरू हो गया है। Volvo EX90 ब्रांड की अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक ईवी तकनीक के आधार पर निर्मित है। EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 06 Jun 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। Volvo Cars ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार EX90 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ये ब्रांड की ओर से पेश की जाने वाली नई फ्लैगशिप ईवी होगी। स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता ने यह भी खुलासा किया है कि इस साल की दूसरी छमाही में नए ईवी की ग्राहक डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

Volvo EX90 में क्या खास?

वोल्वो ने दावा किया कि EX90 न केवल ब्रांड के इलेक्ट्रिक कारों के पोर्टफोलियो का विस्तार करती है, बल्कि कंपनी के लिए एक आदर्श बदलाव का भी प्रतिनिधित्व करती है। यह OEM द्वारा कोर कंप्यूटिंग तकनीक द्वारा संचालित पहला मॉडल है, जो इसकी सुरक्षा को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें- इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगे ये 5 नए स्कूटर, लिस्ट में किफायती Electric 2-Wheeler भी शामिल

कब होगी लॉन्च?

वोल्वो कार्स ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि EX90 का पहला प्रोडक्शन वर्जन ऑटोमेकर की चार्ल्सटन उत्पादन लाइन से शुरू हो गया है। OEM ने कहा कि डेनिम ब्लू एक्सटीरियर पेंट वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी इस साल के अंत में यूनाइटेड स्टेट्स में ग्राहकों के लिए तैयार है। एसयूवी को भारत में 2025 में लॉन्च किया जाना है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Volvo EX90 ब्रांड की अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक ईवी तकनीक के आधार पर निर्मित है। EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वोल्वो का दावा है कि EX90 को ऑटो कंपनी की अब तक की सबसे सुरक्षित कार के रूप में डिजाइन किया गया है।

ऑटोमेकर ने यह भी कहा कि यह फैमिली-सेंट्रिक 7-सीटर एसयूवी एक शक्तिशाली कोर सिस्टम के साथ आएगी। ये हमेशा कनेक्ट रहेगी और सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से समय के साथ इसमें सुधार किया जा सकता है। ये अपडेट कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों द्वारा दिए जाते हैं, जो AI द्वारा सक्षम होते हैं।

यह भी पढ़ें- गाड़ियों की भीड़ में खुद को दिखाना है अलग, तो ऐसे खरीदें VIP नंबर; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस