एडास फीचर वाली गाड़ियां खरीदना कितना उचित? जानें ADAS फीचर्स के फायदे और नुकसान
कई एडवांस फीचर्स को एक साथ जोड़कर एडास फीचर कहा जाता है जिसमें Automatic anti-lock brake systems Forward collision warning Adaptive cruise control High beam safety systems Lane departure warning systems Traffic signal recognition software Advanced traction control शामिल है। एक्सिडेंट की संभावित जोखिम को करता है एडास सेफ्टी फीचर्स। एडास फीचर होने से गाड़ी में 19 फीसद प्रापर्टी डैमेज कम होती है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 30 Jul 2023 12:26 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय बहुत सी गाड़ियों में एडास सेफ्टी फीचर आने लगा है, अधिकतर गाड़ियों में ये फीचर टॉप मॉडल में दिया जाता है। अब सवाल उठता है कि केवल एडास के लिए टॉप मॉडल खरीदना कितना उचित है, तो इसका जवाब आपको इस खबर के माध्यम से मिल जाएगा।
ADAS सेफ्टी फीचर्स में जुड़े होते हैं ये खास फीचर्स
कई एडवांस फीचर्स को एक साथ जोड़कर एडास फीचर कहा जाता है, जिसमें Automatic anti-lock brake systems, Forward collision warning, Adaptive cruise control, High beam safety systems, Lane departure warning systems,Traffic signal recognition software, Advanced traction control शामिल है।
एडास के फायदे
-एक्सिडेंट की संभावित जोखिम को करता है एडास सेफ्टी फीचर्स। अध्ययनों में पाया गया है कि एडास ड्राइवरों को उस समय सतर्क करता जब गाड़ी आगे होने वाली संभावित दुर्घटना को सूंघ लेता है।-एडास फीचर होने से गाड़ी में 19 फीसद प्रापर्टी डैमेज कम होती है। वहीं इस सिस्टम की वजह से 27 फीसद शारीरिक चोट को कम हो जाती है। यानी की एडास शरीर और गाड़ी दोनों के लिए काफी लाभकारी फीचर है।
-एडास से होती है सेफ ड्राइविंग। यदि ड्राइवर एडास चेतावनी पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, तो ऑटोमैटिक इमर्जेंसी फीचर्स अपने आप एक्टिव हो जाता है, जिससे सीधे ब्रेक लग जाता है। इससे ड्राइवरों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है और टालने योग्य दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
-ऑटोमैटिक फीचर्स के अलावा, अधिकांश ADAS एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ट्रैफिक संकेत पहचान जैसी एडवांस फीचर्स भी प्रदान करते हैं, जो ड्राइविंग को सुरक्षित और अधिक मनोरंजक बनाती हैं।