Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पल्सर P150 और Pulsar N160 में कौन बेहतर? जानिए कीमत, इंजन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में

2023 बजाज पल्सर P150 की कीमत 1.17 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। वहीं बजाज पल्सर एन160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है। दोनों बाइक्स में 5000 रुपये तक का फर्क देखने को मिलता है। आइये आसान भाषा में इन दोनों बाइक्स के कंपैरिजन समझें

By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 10:22 AM (IST)
Hero Image
बजाज पल्सर P150 vs पल्सर N160 में कौन बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज पल्सर टू-व्हीलर मार्केट में एक अलग ही दबदबा रखता है। पल्सर इस समय कई इंजन ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में अवेलबल है। हाल ही में कंपनी पल्सर P150 को लॉन्च किया है, जिसके बाद से लोग कन्फ्यूज हैं कि पल्सर पी-150 या फिर पल्सर एन-160 में से किसको खरीदा जाए। इसलिए, इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्स के कंपैरिजन बताने वाले हैं, ताकि आप अपने जरूरत के हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं।

बजाज पल्सर P150 vs पल्सर N160 फीचर्स

Bajaj Pulsar P150 और N160 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। N160 में आपको डिस्क ब्रेक मिलेगा, जबकि P150 में आपको ड्रम/डिस्क का विकल्प मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इनमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि मिलते हैं।

बजाज पल्सर P150 vs पल्सर N160 पॉवरट्रेन

नई बजाज पल्सर पी150 में 149.68 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 14.3 बीएचपी की पॉवर और 13.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 15.7 bhp की पॉवर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इन दोनों बाइक्स में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलते हैं।

बजाज पल्सर P150 vs पल्सर N160 डिजाइन

नई बजाज पल्सर P150 पल्सर N160 दोनों दिखने में काफी हद तक एक जैसी हैं, क्योंकि दोनों के फ्रंट में एलईडी हेडलैंप और ट्विन एलईडी डीआरएल देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, इनमें शार्प टैंक एक्सटेंशन, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील भी हैं। जहां नई पल्सर P150 को पांच रंगों में पेश किया गया है, वहीं N160 तीन रंग योजनाओं में उपलब्ध है।

बजाज पल्सर P150 vs पल्सर N160 कीमत

2023 बजाज पल्सर P150 की कीमत 1.17 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। वहीं बजाज पल्सर एन160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है। दोनों बाइक्स में 5000 रुपये तक का फर्क देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें

Golden Era Of Bikes: कभी बुलेट को टक्कर देती थी ये 'लीजेंडरी' बाइक, अब तो बस यादें बाकी...

Scrapping Policy: देश की ये तीन बड़ी कंपनियां मिलकर करेंगी पुरानी गाड़ियों का निपटारा, समझौते पर हुआ हस्ताक्षर