Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूनिक बाइक की तलाश? 500 सीसी सेगमेंट में इकलौती है ये बाइक, लुक भी कमाल

Qj Src 500 में 480 CC का Single Cylinder 2 Valves SOHC Air-Cooled इंजन लगा हुआ है जो 25.85 हॉर्स पॉवर और 36 Nm की पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। परफार्मेंस के लिहाज से इसका इंजन जबरदस्त है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स मिल जाएगा। लुक के लिहाज से देखें तो ये बाइक क्लासिकल फील देगी। इसमें हाइलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 30 Aug 2023 03:59 PM (IST)
Hero Image
500 सीसी वाली यूनिक बाइक है Qj SRC 500

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपको क्लालिक बाइक काफी पसंद है और आपके विशलिस्ट में भी बेहतरीन लुक वाली क्लासिक बाइक की तलाश है, तो ये आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। इस बाइक में क्रोम भर भर के मिलेगा, जिससे ये क्लासिक बाइक परफार्मेंस के अलावा, लुक वाइज भी प्रीमियम हो जाती है।

लुक और डिजाइन

लुक के लिहाज से देखें तो ये बाइक क्लासिकल फील देगी। इसमें हाइलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं दूर से दिखने में इसका रोड प्रेजेंस बेहतरीन है। बाइक में कई जगहों पर आपको क्रोम एलिमेंट मिल जाएंगे।

कैसा है इसका इंजन

Qj Src 500 में 480 CC का Single Cylinder, 2 Valves, SOHC, Air-Cooled इंजन लगा हुआ है, जो 25.85 हॉर्स पॉवर और 36 Nm की पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। परफार्मेंस के लिहाज से इसका इंजन जबरदस्त है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स मिल जाएगा। 

QJ SRC 500 SRC 500 कीमतें

Qj Src 500 कलर के अनुसार 3 वेरिएंट में आती है, जहां पहले सिल्वर ब्लैक वेरिएंट की कीमत 2 लाख 69हजार रुपये है, वहीं गोल्ड ब्लैक और रेड व्हाइट की कीमत 2 लाख 79 हजार एक्स-शोरुम है। अगर आप दिल्ली में ऑन रोड लेने जाएंगे तो सिल्वर वैरिएंट आपको 3 लाख 12 हजार में पड़ जाएगा वहीं गोल्ड और रेड वेरिएंट की ऑनरोड कीमत 3 लाख 23 हजार रुपये तक जाएगी। 

स्पीड के मामले में कैसी है बाइक?

इसका टॉर्क गियर रेशियो हाइवे के हिसाब से बेहतर है, इनिशियल एक्सीलरेशन पर बाइक उतना तेज टॉर्क जेनरेट नहीं करती है, लेकिन तीसरे गियर से इसकी रफ्तार काफी अच्छी हो जाती है। 3rd gear में ही ये बाइक 105-107 तक की स्पीड पकड़ लेता है।