Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

QJMotor ने एक साथ जारी किए अपनी चार मोटरसाइकिलों के टीजर, जानें क्या है इस चीनी कंपनी का 'इंडिया प्लान'

QJMotor Bikes चीनी कंपनी QJMotor भारत में अपने चार मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए इन चारों बाइक्स के टीजर को जारी कर दिया है। इस बाइक में रोडस्टर रेट्रो नियो रेट्रो और क्रूजर जैसी मोटरसाइकिलें है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 04:24 PM (IST)
Hero Image
QJMotor Released The Teasers Of Its Four Motorcycles, See Details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। QJMotor Bikes: चीन की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी QJMotor भारत में अपने चार मोटरबाइक्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन चारों मोटरसाइकिलों का टीजर जारी किया है। इसमें SRC250, SRC500, NTX300 और SRK400 बाइक्स शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारत में अपनी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए QJMotor ने आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) के साथ साझेदारी की है और इन सभी बाइक्स 250cc से लेकर 500cc के बीच लाया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं टीजर में क्या कुछ नजर आया है।

QJMotor SRC250

QJMotor की पहली बाइक SRC250 है, जो कि एक रोडस्टर बाइक है। भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और TVS रोनिन से होगा। पावरट्रेन के रूप में इस बाइक में 249cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 8,000rpm पर 17.7hp का पावर और 16.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

QJMotor SRC500

इस लिस्ट में दूसरा नाम QJMotor SRC500 बाइक का है जो कि एक नियो-रेट्रो बाइक है। इसे बेनेली इम्पीरियल 400 के समान प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और बाइक में 480cc की बड़ी मोटर लगी है। यह बाइक 25.8hp की पावर और 36Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 5-स्पीड का गियरबॉक्स देखने को भी मिल सकता है।

QJMotor NTX300

चीनी निर्माता एक लो-स्लंग क्रूजर बाइक भी लाने वाली है, जिसे NTX300 नाम कहा जा रहा है। यह मोटरसाइकिल 9,000rpm पर लगभग 30bhp की पावर और 7,000rpm पर 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

QJMotor SRK400

QJMotor की चौथी बाइक SRK400 है। यह एक स्ट्रीटफाइटर होगी, जो KTM 390 Duke और BMW G310R बाइक से मुकाबला करेगी। इस बाइक में 400cc पैरेलल-ट्विन मोटर होगा, जो 41.5hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी देखें-

Car Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे

हिट नहीं फ्लॉप लिस्ट में आती हैं भारत में लॉन्च हुई ये मोटरसाइकिलें, ग्राहकों ने कहा "बिग नो"