Range Rover Sport की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, पूरी तरह से है Made In India
भारत में पूरी तरह से असेंबल हुई रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। इसकी देश में एक्स-शोरूम कीमत 1.40 करोड़ रुपये है। इसमें 360-डिग्री कैमरा अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल अडैप्टिव एयर सस्पेंशन लैंड रोवर का टेरेन रिस्पॉन्स 2 ऑफ-रोड मोड जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। आइए जानते हैं कि रेंज रोवर स्पोर्ट में और कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारत में निर्मित रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के तीन महीने बाद डिलीवरी की घोषणा की है। भारत JLR का पहला मार्केट है, जहां रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट को भारत में असेंबल किया गया है, दोनों मॉडल को पहले केवल यूके में ही बनाया जाता था।
रेंज रोवर स्पोर्ट को सिंगल डायनेमिक SE ट्रिम में हुई है पेश
भारत में असमेंबल की गई रेंज रोवर स्पोर्ट को सिंगल डायनेमिक SE ट्रिम में लाई गई है। यह 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल या 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। दोनों ऑप्शन में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल वर्जन 394 bhp की पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल वाली 346 bhp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- 11 सितंबर को लॉन्च होगी JSW MG Windsor EV, BYD, टाटा और महिंद्रा से होगा मुकाबला
इन फीचर्स से है लैस
रेंज रोवर स्पोर्ट के फीचर्स की बात करें तो इसके डायनेमिक एसई में सॉफ्ट-क्लोज डोर, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, मेरिडियन 3D सराउंड साउंड सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 13.1-इंच पिवी प्रो टचस्क्रीन, 11.4-इंच रियर सीयर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर रिक्लाइन रियर बैक रेस्ट, वेंटिलेटेड रियर सीट, 360-डिग्री कैमरा, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, अडैप्टिव एयर सस्पेंशन, लैंड रोवर का टेरेन रिस्पॉन्स 2 ऑफ-रोड मोड से लैस किया गया है।