Suzuki टू-व्हीलर की तेजी से बढ़ रही डिमांड, अप्रैल 2023 में बिकीं 88,731 स्कूटर और मोटरसाइकिलें
अप्रैल महीने में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया को काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि मार्च के महीने में सुजुकी की मोटरसाइकिलों को सबसे अधिक खरीदा गया थी। आइये जानते हैं अप्रैल के महीने में कितनी बिकीं टू-व्हीलर्स। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 02 May 2023 09:04 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Motorcycle India की बिक्री में तेजी से इजाफा देखा गया है। अप्रैल में सुजुकी की दोपहिया वाहनों की बिक्री में ग्रोथ देखने को मिली है। Suzuki Motorcycle India ने अप्रैल 2023 के महीने में 88,731 इकाइयों की कुल बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया। कुल मिलाकर, कंपनी ने अप्रैल 2023 में 23.3% की वृद्धि देखी, जिसमें घरेलू बाजार में 67,259 इकाइयां बेची गईं और 21,472 इकाइयों का निर्यात किया गया।
मार्च की तुलना में कम रही बिक्री
Suzuki के लिए मार्च का महीना बेहद खास रहा है। क्योंकि कंपनी ने मार्च महीने 97,584 यूनिट्स वाहनों को बेचने में कामयाब रही, जो साल 2022 की इसी समय अवधि से 49 फीसद अधिक था, लेकिन अप्रैल में 2023 में यह आंकड़ा घटकर 88,731 हो गया है। जिसका मतलब ये है कि 10 हजार से कम दोपहिया वाहनें अप्रैल में कम बिकीं। कंपनी ने मार्च महीने में घरेलू बाजार में 73,069 इकाइयां बेचीं थी और 24,515 इकाइयों का निर्यात किया था।कंपनी का बयान
बिक्री प्रदर्शन पर कॉमेंट करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया डबल डिजिट को जल्द पार करने वाली है। हमने अप्रैल 2023 में 23.3 फीसद की महत्वपूर्ण सालाना वृद्धि हासिल की है। यह लगातार बिक्री प्रदर्शन भारत और विदेशी बाजारों में सुजुकी दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग का परिणाम है।
बिक्री वृद्धि के अलावा, अप्रैल 2023 कंपनी के लिए काफी प्रगतिशील साबित हुआ क्योंकि हमने 2006 में कंपनी की उत्पत्ति के बाद से 7 मिलियनवां प्रोडक्ट को सेल करने में सफल रहे हैं। इस महीने, हमने अपनी तीसरी पीढ़ी के हायाबुसा के लिए नए रंग भी पेश किए है।