Hydrogen Vehicle: पेट्रोल और डीजल जाएंगे भूल, Reliance ने पेश की हाइड्रोजन तकनीक वाली गाड़ी
Hydrogen Truck हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों की रेंज में अब रिलायंस ने भी एंट्री ले ली है। इंडिया एनर्जी वीक में कंपनी ने अपनी हाइड्रोजन गाड़ी को पेश किया। यह कंपनी द्वारा जारी कई हरित परियोजनाओं में से एक है। (जागरण ग्राफिक्स)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 06 Feb 2023 01:08 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Reliance Industries Hydrogen Truck: वर्तमान में ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां नई तकनीकों पर अपना ध्यान लगा रही है। पेट्रोल और डीजल से होने वाले नुकसान को देखते हुए निर्माता पहले इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) और अब हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों पर ध्यान दे रही हैं,। कार सेगमेंट में सबसे पहले Toyota ने अपनी हाइड्रोजन कार मिराई के प्रोटोटाइप मॉडल को पेश किया था। वहीं, भारी वाहन सेगमेंट में अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को इंडिया एनर्जी वीक में हाइड्रोजन से चलने वाले एक ट्रक का पेश किया।
भारत का पहला ऐसा ट्रक
रिलायंस इंडस्ट्रीज का हाइड्रोजन ट्रक भारत का पहला H2ICE टतकनीक से चलने वाला ट्रक है। बता दें कि H2ICE वाहन का प्रदर्शन डीजल ICE के बराबर होता है और इससे लगभग-शून्य उत्सर्जन (near-zero emissions) होता है, क्योंकि टेल एमिशन केवल पानी और ऑक्सीजन ही गाड़ी से बाहर आता है।गुजरात में शुरू हो रही परियोजनाएं
हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस कंपनी अपने डीकार्बोनाइजेशन ड्राइव के हिस्से के रूप में गुजरात में कई हरित ऊर्जा परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है। इसमें कंपनी द्वारा 6 लाख करोड़ रुपये (80 बिलियन अमरीकी डालर) का निवेश कर रहा है। साथ ही, यह 100 GW ऊर्जा बिजली संयंत्र और हरित-हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र का भी विकास करेगी, जिसमें 10 से 15 साल में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
अशोक लीलैंड ने भी पेश किये ट्रक
जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस द्वारा ट्रक पेश किये जाने से पहले अशोक लीलैंड ( Ashok Leyland) ने भी दो बड़े हाइड्रोजन सिलेंडरों के साथ अपने ट्रक को पेश किये हैं। इस हाइड्रोजन ट्रक का वजन 55 टन होगा, इसमें तीन हाइड्रोजन टैंक होंगे और 200 किमी की रेंज होगी। साथ ही, यह ट्रक 120 kW PEM ईंधन सेल तकनीक से भी लैस होगी।
ये भी पढ़ें-क्रूज कंट्रोल पर चल रही है गाड़ी... और अचानक कोई आ जाए सामनेकार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार