Move to Jagran APP

Renault Car Discount: रेनो की कार खरीदने का नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका, हर खरीद पर हजारों रुपये बचाने का मौका

Renault Car Offer February 2023 अगर आप इस महीने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि रेनो की गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 06 Feb 2023 03:45 PM (IST)
Hero Image
Car Offer 2023: Renault Kiger, Triber and Kwid Car Discount Offer
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रेनो की कार खरीदने का इससे अच्छा मौका मिल रहा है। इस महीने कंपनी की किगर, क्विड और ट्राइबर जैसी गाड़ियों की खरीद पर अधिकतम 62,000 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। ये ऑफर इसी महीने के लिए है और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि रेनो की किस गाड़ी पर कितना ऑफर दिया जा रहा है।

रेनो क्विड (Renault Kwid)

रेनो क्विड की खरीद पर फरवरी महीने में अधिकतम 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट के रूप में 20,000 रुपये, एक्सचेंज बेनेफिट के लिए 20,000 और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 12 ,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। क्विड के VIN 2023 मॉडल पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, कॉर्पोरेट डिस्काउंट केवल चुनिंदा मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं।

रेनो किगर (Renault Kiger)

फरवरी महीने में सब-फोर मीटर वाली रेनो किगर पर सबसे अधिक 62,000 रुपये का डिस्काउंट है। इसके VIN 2022 मॉडलों पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, 12,000 रूपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। भारत में रेनो किगर की कीमत 6.90 लाख रुपये रखी गई है और किगर को 6,999 रुपये के EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

दूसरी तरफ, इसके लेटेस्ट मॉडल पर 34,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जो कि वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है।

रेनो ट्राइबर (Renault Triber MPV)

रेनो की ट्राइबर MPV पर भी छूट लेने का मौका मिल रहा है। इसकी खरीद पर ग्राहक VIN 2022 मॉडलों पर 62,000 रुपये तक बचा सकते हैं, जबकि VIN 2023 मॉडल पर 52,000 रुपये बचाने का मौका मिलता है। इसके BS-6 मॉडल पर भी इस महीने छूट दिया जा रहा है और ग्राहक 27,000 रुपये तक बचा सकते हैं। बता दें कि ट्राइबर की वर्तमान शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.32 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें-

क्रूज कंट्रोल पर चल रही है गाड़ी... और अचानक कोई आ जाए सामने

कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार