Renault Discounts Offer May: रेनॉ की इन गाड़ियों पर मिल रही तगड़ी छूट, 62 हजार रुपये तक बचाने का मौका
Renault की भारत में उपलब्ध हैचबैक एसयूवी और एमपीवी गाड़ियों पर कंपनी काफी तगड़ी छूट दे रही है। नई कार खरीदने जा रहे हैं तो एक बार रेनॉ के शोरूम में भी आप चक्कर लगा सकते हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 09 May 2023 01:07 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप मई के महीने में नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके भारी डिस्काउंट में कोई अच्छी कार मिल जाए तो रेनॉ आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि रेनॉ क्विड से लेकर ट्राइबर तर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
इंडियन मार्केट में रेनॉ अपनी 3 मॉडल बेचती है, जिसमें Kwid, Kiger और Triber के नाम शामिल हैं। इन तीनों गाड़ियों पर कंपनी छूट दे रही है। जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं।
Renault Kwid
क्विड हैचबैक, भारत में रेनॉल्ट की सबसे छोटी कार है। कंपनी इस महीने इस गाड़ी पर 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ये ऑफर्स हैचबैक के बीएस6 फेज 1 और बीएस6 फेज 2 दोनों वर्जन पर लागू हैं। क्विड बीएस6 फेज-2 वर्जन पर कुल मिलाकर 27,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। इसमें ₹10,000 तक का एक्सचेंज बोनस, ₹12,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹5,000 तक का कैश डिस्काउंट शामिल है।रेनॉ ग्रामीण छूट के रूप में 5,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करेगा। हैचबैक के BS6 चरण 1 संस्करणों को लाभ का बड़ा हिस्सा मिलता है। रेनो ₹25,000 की नकद छूट, ₹20,000 तक का एक्सचेंज बोनस, ₹12,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और साथ ही ₹5,000 का ग्रामीण लाभ दे रही है।
Renault Kiger SUV
Renault Kiger के BS6 फेज 2 वेरिएंट पर कंपनी 53 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। ऑफर में ₹25,000 तक की नकद छूट, ₹25,000 तक का एक्सचेंज लाभ, ₹12,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹5,000 तक का ग्रामीण लाभ शामिल है। हालांकि, रेनॉल्ट नए लॉन्च किए गए आरएक्सई संस्करण पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।