Move to Jagran APP

Renault Duster टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखाई दी, जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च

फ्रांस की वाहन निर्माता Renault की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही कंपनी की मिड साइज एसयूवी Renault Duster को टेस्टिंग के दौरान भारत (New Renault Duster India) में देखा गया है। एसयूवी की क्‍या जानकारी सामने आई है। कब तक इसे भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sat, 09 Nov 2024 10:29 AM (IST)
Hero Image
Reanult Duster की नई जेनरेशन की भारत में टेस्टिंग हो रही है। जानें पूरी डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फ्रांस की वाहन निर्माता Renault की ओर से भारतीय बाजार में बजट एमपीवी और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट के साथ ही हैचबैक सेगमेंट में अपने वाहनों को ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी जल्‍द ही भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में नई गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की नई गाड़ी को लेकर क्‍या जानकारी मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Renault कर रही नई SUV लाने की तैयारी

रेनो की ओर से भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी (Renault new SUV) को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Paris Motor Show 2024 से पहले मिली Dacia Duster की झलक, Maruti, Hyundai, Mahindra की एसयूवी से होगा मुकाबला

टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में नई एसयूवी को पेश करने से पहले उसकी टेस्टिंग (Renault Duster testing) कर रही है। टेस्टिंग के दौरान एसयूवी को दक्षिण भारत में स्‍पॉट किया गया है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

क्‍या मिली जानकारी

टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट को पूरी तरह से कवर किया गया था। ऐसे में ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन पुरानी जेनरेशन की तरह नई जेनरेशन का डिजाइन भी काफी मस्‍क्‍यूलर रखा गया है। इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्‍हील्‍स को भी दिया जा सकता है।

कई देशों में होती है ऑफर

भारत में डस्‍टर को पेश करने से पहले कंपनी की ओर से Dacia नाम के ब्रॉन्‍ड के तहत इस गाड़ी को कई देशों में ऑफर किया जाता है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है।

कब आएगी भारत

कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility 2025 के दौरान इसे पेश किया जा सकता है। जिसके कुछ समय बाद कंपनी इस एसयूवी को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च (Duster India launch) कर सकती है।

मिलेगा 7 सीटर का विकल्‍प

2025 के दौरान कंपनी की ओर से इसे सिर्फ 5 सीटर विकल्‍प के साथ लाया जा सकता है। इसके बाद 2026 में इसके 7 सीटर वर्जन को भी भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

Renault Duster की नई जेनरेशन को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। इस सेगमेंट में इस एसयूवी का मुकाबला Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी एसयूवी के साथ होगा।

यह भी पढ़ें- HM से लेकर MG तक किस कंपनी ने किस गाड़ी से कब भारत में की एंट्री, पढ़ें पूरी खबर