Move to Jagran APP

Renault ने पेश की Electric Motorcycle, सिंगल चार्ज में देगी 110 किमी की रेंज

पेरिस मोटर शो 2024 में Renault ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है। इसका नाम Heritage Spirit Scrambler है। यह बाइक अलगे साल 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकती है। इसे काफी लिमिट संख्या में बनाया जाएगा। इसमें 4.8 kWh का बैटरी पैक है। इसके फुल चार्ज होने पर 110 किमी तक का सफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं Renault Electric Motorcycle के बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 19 Oct 2024 11:58 AM (IST)
Hero Image
Renault ने पेश की Electric Motorcycle Heritage Spirit Scrambler।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में तकरीबन सभी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक और कार ला रही है। इसी राह पर अब Renault भी चल पड़ा है। Renault ने ऑफ-रोड-ओरिएंटेड डिजाइन वाली  इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर पेश की है। इसे कंपनी ने 2024 पेरिस मोटर शो में 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार के साथ पेश किया।

Renault Electric Bike: कितनी है कीमत?

हाल में पेरिस मोटर शो चल रहा है। इस दौरान Renault ने रेनॉल्ट 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर पेश किया। इसकी कीमत EUR 23,340 (भारतीय रुपयो में 21.2 लाख) है।

Renault Electric Motorcycle Heritage Spirit Scrambler

कब हो सकती है लॉन्च?

रेनॉल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर है, इसके फ्रांस के एनेसी शहर के पास पोइसी में स्थित एटेलियर्स हेरिटेज बाइक नामक एक फ्रांसीसी स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाया है। यह एक लिमिटेड प्रोडक्शन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसका प्री-ऑर्डर शुरु किया जा सकता है। इसे अगले साल 2025 के फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

दो वेरिएंट में होगी लॉन्च

  • हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें से एक मानक और दूसरा 50 वर्जन होगा। वहीं, यूरोप में सोलह वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए  यूरोप में AM ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्र होने के लिए इसकी अधिकतम गति 45 किमी/घंटा तक सीमित रखी जाएगी।
  • इसके स्टैंडर्ड हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर की टॉप स्पीड 99 किमी/घंटा तक होने वाली है। इसकी कीमत करीब EUR 24,950 (करीब 22,79 लाख रुपये) होगी। हालांकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन यह कलेक्टर की वस्तु बन सकती है क्योंकि इसका उत्पादन बहुत सीमित संख्या में किया जाएगा।

कैसा है डिजाइन

इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक छोटी एलईडी हेडलाइट यूनिट, एक सिंगल-पीस रिब्ड डिज़ाइन असली लेदर सीट, गोलाकार बार-एंड मिरर के साथ एक विस्तृत हैंडलबार, फ्यूल टैंक जैसा एलिमेंट और सीट के नीचे की तरफ बैटरी पैक दिया गया है।

कितनी पॉवरफुल बाइक

हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर में 4.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह  10 bhp की अधिकतम पावर और 280 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 110 किमी तक का रेंज देती है।

Renault Electric Motorcycle Heritage Spirit Scrambler

ब्रेकिंग सिस्टम

रेनॉल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल WP से USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, EMC से एक रियर मोनोशॉक यूनिट और Heidenau से स्क्रैम्बलर-टाइप नॉबी टायर के साथ लिपटे 17-इंच एल्यूमीनियम वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक सेटअप ब्रेम्बो ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- KTM 250 Duke को मिला नया कलर; अब चार कलर-ऑप्शन में उपलब्ध, बाइक की खूबियां जान हो जाएंगे दिवाने