Renault India ने दस लाख यूनिट का प्रोडक्शन मील माइलस्टोन किया क्रॉस, Kwid, Kiger और Triber शामिल
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने ग्राहकों को BS6 फेज II कंप्लेंट Kiger और Triber AMT मॉडल की डिलीवरी शुरू की थी।इन कारों की कीमत 8.12 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 14 Jun 2023 04:55 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। रेनॉल्ट इंडिया ने बुधवार को ये घोषणा कि उसने दस लाख यूनिट का प्रोडक्शन मील का माइलस्टोन हासिल किया है। प्रोक्शन माइलस्टोन मॉडल का कलर रेड था जो एक काइगर थी। जिसे कंपनी की चेन्नई सुविधा से तैयार किया गया था।
हर साल 480,000 यूनिट्स को रोल आउट किया
मैन्युफैक्चरिंग साइट की क्षमता हर साल 480,000 यूनिट्स को रोल आउट करने की है, जिसने वाहन निर्माता कंपनी को यह उपलब्धि हासिल करने में मदद करने में अधिक भूमिका निभाई है।कंपनी ने गठबंधन के तहत छह प्रोडक्ट को लेकर आएगी जिसके लिए 5,300 करोड़ का एक बड़ा निवेश किया गया है।
भारतीय पोर्टफोलियो में तीन यात्री वाहन मॉडल है
वर्तमान में, वाहन निर्माता कंपनी के पास अपने भारतीय पोर्टफोलियो में तीन यात्री वाहन मॉडल Kwid, Kiger और Triber हैं। यह इन मॉडलों को सार्क, एशिया प्रशांत, हिंद महासागरीय क्षेत्र, दक्षिण अफ्रीका और पूर्वी अफ्रीका क्षेत्रों के 14 देशों में निर्यात करता है।सेफ्टी फीचर्स
आपको बता दें, ये सभी मॉडल ब्रांड के ह्यूमन फर्स्ट प्रोग्राम के हिस्से के रूप में दमदार फीचर्स के साथ आती है। इन सुरक्षा सुविधाओं में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल हैं।
BS6 फेज II कंप्लेंट Kiger और Triber AMT मॉडल
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने ग्राहकों को BS6 फेज II कंप्लेंट Kiger और Triber AMT मॉडल की डिलीवरी शुरू की थी। जो नियम उन्नत उत्सर्जन मानदंड 1 अप्रैल, 2023 से लागू हुए उन्ही कारों की डिलीवरी हुई है। इन कारों की कीमत 8.12 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है। रेनॉल्ट के पास वर्तमान में पूरे भारत में 450 से अधिक बिक्री और 530 सर्विस टचपॉइंट का नेटवर्क है।