Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kardian SUV 25 अक्टूबर को होगी लॉन्च, सबसे पहले इस देश में होगी एंट्री

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 07:50 PM (IST)

    Renault Kardian SUVरेनॉल्ट ने आधिकारिक तौर पर इस एसयूवी के डिजाइन का टीजर जारी कर दिया है। जो अन्य बाजारों में आने से पहले शुरुआत में ब्राजील में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी। ये कार एक डबल -लेयर ग्रिल एक लंबा बम्पर और एक फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किड प्लेट हेडलैंप के साथ आएगी।इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील रूफ रेल्स एक शार्क-फिन एंटीना और अतिरिक्त क्रोम बिट्स मिलता है।

    Hero Image
    Renault Kardian SUV: एसयूवी के डिजाइन का टीजर हुआ जारी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault की बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kardian 25 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च होगी। रेनॉल्ट ने आधिकारिक तौर पर इस एसयूवी के डिजाइन का टीजर जारी कर दिया है। जो अन्य बाजारों में आने से पहले शुरुआत में ब्राजील में  ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी। इस कार का लुक काफी शानदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kardian SUV

    Renault Kardian SUV ब्रिकी के लिए सबसे पहले ब्राजील में उपलब्ध होगी। डेसिया सैंडेरो के साथ प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन साझा करता है। कई मार्केट में ये कार रेनॉलट की सबसे छोटी एसयूवी होगी। जब से किगर भारत के बाहर ऐसे अधिकांश बाजारों में उपलब्ध नहीं है। मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिकी बाजारों पर लक्षित - और जहां डेसिया मौजूद नहीं है। वहीं रेनॉल्ट कार्डियन फिएट के पल्स जैसे अन्य ब्रांडों की नई पेश की गई छोटी एसयूवी को टक्कर देगी। कार्डियन सैंडेरो स्टेपवे के साथ कुछ बॉडी पैनल, पावरट्रेन और अपने सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

    Renault Kardian SUV

    ये कार एक डबल -लेयर ग्रिल, एक लंबा बम्पर और एक फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किड प्लेट, हेडलैंप के साथ आएगी।कार्डियन में एक कूप-एसयूवी जैसा बॉडीशेल होगा इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है। एसयूवी लुक को जोड़ने के लिए व्हील आर्च और रनिंग बोर्ड पर चंकी क्लैड्डिंग होगी। पीछे की तरफ, टेल-लैंप में सी-आकार का डिजाइन होगा जो कि किगर जैसा दिखता है। इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना और अतिरिक्त क्रोम बिट्स मिलता है।

    स्टाइलिश डैशबोर्ड मिलेगा

    इंटीरियर में एक स्टाइलिश डैशबोर्ड मिलेगा। जिसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक ड्राइव मोड,चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। कार्डियन को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है। यह भारत में Kiger और Magnite के समान है। इसे दूसरी पीढ़ी की डस्टर के नीचे स्थित किया जाएगा, जो वर्तमान में ब्राजील में बिक्री के लिए उपलब्ध है। नेक्स्ट जनरेशन की डस्टर पर कंपनी काम कर रही है। ये सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।  

    भारत में कब आएगी Renault Kardian SUV

    Renault Kardian SUV भारतीय बाजार में फिलहाल अभी आने की उम्मीद नहीं है। हमारे बाजार में बेची जाने वाली किगर अत्यधिक स्थानीय सीएमएफ-ए प्लस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जो ट्राइबर एमपीवी और निसान मैग्नाइट एसयूवी पर भी बेस्ड है।

    यह भी पढ़ें-

    Tata Harrier Facelift, Safari Facelift को India NCAP क्रैश टेस्ट के लिए किया गया नॉमिनेट

    comedy show banner
    comedy show banner