Renault Kwid इलेक्ट्रिक Maruti WagonR EV से कम कीमत में हो सकती है लॉन्च
Renault भारतीय बाजार में अपनी Kwid के इलेक्ट्रिक वर्जन की तैयारी कर रही है जिसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च करेगी
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 29 Aug 2019 05:09 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault भारतीय बाजार में अपनी Kwid के इलेक्ट्रिक वर्जन की तैयारी कर रही है, जिसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च करेगी। TOI में प्रकाशित खबर के अनुसार फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी पांच नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है और मौजूदा मॉडल में कुछ बदलाव भी करेगी। साथ ही रेनो इंडिया को यह भी पता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का समर्थन करने के लिए बुनियादी ढांचे की कमी है, जिसके चलते बिक्री को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी चुनौती होगी। भारत में Renault Kwid इलेक्ट्रिक की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।
अगर कंपनी ऐसा करने में कामयाब होती है, तो Maruti की इलेक्ट्रिक कार से यह करीब 2 लाख रुपये सस्ती होगी। Maruti WagonR इलेक्ट्रिक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा और इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये होगी। Renault के मुताबिक Kwid इलेक्ट्रिक की कुल रेंज 250 km होगी, जो कि रोजाना लोकल में घूमने के लिए काफी है। इसके अलावा यह एक फास्ट चार्जिंग सेटअप के साथ आएगी, जिसके चलते 80 फीसद चार्ज होने में इसे 50 मिनट लगेंगे। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे करीब 4 घंटे का समय लगता है।
Kwid इलेक्ट्रिक Renault Nissan के CMF-A प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसी प्लेटफॉर्म पर Kwid और हाल ही में लॉन्च हुई Triber MPV को बनाया गया है। ऐसा भी माना जा रहा है Kwid इलेक्ट्रिक कंपनी की छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल Zoe पर बेस्ड होगी। Kwid इलेक्ट्रिक चीन में लॉन्च की गई (K-ZE) का वर्जन होगा। माना जा रहा है कंपनी इसे 2022 तक लॉन्च कर सकती है।
Renault ने हाल ही में अपनी 7-सीटर MPV Triber लॉन्च की है, जिसकी कीमत 4.95 लाख रुपये और 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Kwid के बाद Triber कंपनी का दूसरा मॉडल है, जिसे भारतीय बाजार के लिए विकसित किया गया है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारी गई है।
Source