Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kwid EV पर बेस्ड Venucia E30 की पहली तस्वीर आई सामने, शंघाई ऑटो शो में होगी पेश

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 06:42 PM (IST)

    Dongfeng मोटर्स ने नई Venucia E30 EV की पहली तस्वीर पेश की है जो कि दिखने में बिलकुल Renault Kwid की तरह लग रही है

    Renault Kwid EV पर बेस्ड Venucia E30 की पहली तस्वीर आई सामने, शंघाई ऑटो शो में होगी पेश

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Renault-Nissan का ज्वाइंट वेंचर पार्टनर Dongfeng मोटर्स ने नई Venucia E30 EV की पहली तस्वीर पेश की है, जो कि दिखने में बिलकुल Renault Kwid की तरह लग रही है। ऐसे में माना जा रहा है Renault Kwid का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी दिखने में ऐसा ही होगा। जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें, Venucia चीन की एख घरेलू ब्रांड है जिसे 2012 में Dongfeng और Nissan द्वारा लॉन्च किया था। यह ब्रांड बाद में Dongfeng के स्वामित्व वाली एक स्टैंडअलोन कंपनी बन गया, हालांकि Renault-Nissan अलायंस के संबंध अभी भी बरकरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Venucia E30 EV में Renault Kwid के बॉडी पैनल्स, रियर गियर, इंटीरियर और प्लेटफॉर्म्स साझा किए गए हैं। हालांकि, इस मॉडल में अलग फ्रंट बंपर और ग्रिल दी गई है और इसमें थोड़ा ट्वीक्ड हेडलाइट डिजाइन दिया गया है। EV में फीचर्स के तौर पर फ्रंट बंपर पर एक्सेंट्स और साइड स्कर्ट्स दी गई हैं। वहीं पावरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Kwid K-ZE पर बेस्ड Venucia E30 भी सिंगल चार्ज पर 250km तक का सफर तय करने में सक्षम होगी।

    Venucia E30 को आने वाले शंघाई ऑटो शो में पेश किया जाएगा जहां Renault भी अपनी Kwid K-ZE EV को पेश करेगी।

    यह भी पढ़ें:

    Volkswagen Ameo का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, कीमत Rs 6.99 रुपये से शुरू

    Maruti Celerio बनी ग्राहकों की पसंद, साल भर में बिकीं 1 लाख से ज्यादा कारें