Renault Duster: इस लोकप्रिय फैमिली कार की हो सकती है वापसी, जानें अब तक के सभी अपडेट
Upcoming Renault Duster India Price Feature and Other Details रेनो डस्टर को नए फीचर्स के साथ एक बार फिर लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसमें बहुत-से अपडेटेड देखने को मिलेंगे और साल 2025 तक लाया जा सकता है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 20 Feb 2023 05:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी रेनो (Renault) जल्द ही भारत में अपने कई नए प्रोडक्ट्स को पेश करने वाली है। इसमें सबसे पहले रेनो डस्टर (Renault Duster) को नए अवतार में एक बार फिर पेश किए जाने की बात कही जा रही है। बता दें कि हाल हो में Renault-Nissan अपनी साझेदारी का खुलासा किया है, जिसके तहत कुल छह गाड़ियों को लाया जा रहा है। इसके इसके अनुसंधान और विकास (R&D) के लिए दोनों कंपनियां 600 मिलियन डॉलर (लगभग 5,300 करोड़ रुपये) का निवेश भी करने वाली हैं।
नए डस्टर के बारे में मिली जानकारी
नए डस्टर के बारे में बात करें तो एक समय में रेनो डस्टर अपनी समय की सबसे लोकप्रिय सात सीटर MPV गाड़ी थी। अब कंपनी इसके अपडेटेड मॉडल को लाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इसे भारतीय मार्केट में साल 2025 तक लाया जा सकता है। वहीं, इसके फीचर्स के बारे में भी कुछ खुलासे किए गए हैं।डस्टर का डिजाइन
अपकमिंग डस्टर को CMF-B आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है, जिसमें पिछले डस्टर की ऑफ-रोड क्षमता को बरकरार रखा जाएगा। नए बॉडी स्टाइल के साथ इस MPV में खास व्हील आर्च, स्क्वायर-ऑफ फेंडर और मस्कुलर बॉडीवर्क भी देखे जाने की उम्मीद है।
Duster का इंजन
अंतिम उत्पादन के रूप में रेनो डस्टर में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। वहीं, अपने शुरुआती समय में Renault Duster में तीन इंजन विकल्प थे - एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन। अपकमिंग मॉडल में नेक्स्ट-जेन डस्टर को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि आने वाली डस्टर अपने पुराने मॉडल की तरह ही ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम साथ आ सकती है।फीचर्स भी हो सकते हैं अपडेट
रेनो डस्टर में नए फीचर्स के रूप में पहले से बड़ा 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड यूनिट मिल सकता है। इसके अलावा, मल्टीव्यू कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर के साथ 4x4 मॉनिटर सेंटर कंसोल, 3.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स भी देखने को मिल सकती है। ये भी पढ़ें-आपकी इन गलतियों के कारण होता है गाड़ी का ब्रेक पैड समय से पहले खराबFastTag का रिचार्ज करते समय की ये गलती तो बाद में पड़ेगा पछताना, अटक जाएंगे पैसे