Nissan और Renault करेंगे 5,300 करोड़ रुपये का नया निवेश, 2025 तक साझेदारी की पहली कार होगी लॉन्च
कंपनियों ने बताया है कि इस संयुक्त उद्यम में निसान की 51 प्रतिशत और रेनो की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। रेनो इंडिया ऑपरेशंस कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हम ईवी के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 14 Jun 2023 06:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फ्रेंच ऑटोमेकर Renault ने अपने संयुक्त उद्यम भागीदार Nissan Motor के साथ 5,300 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की है। कंपनियों को 2025 तक पहला उत्पाद पेश करने की उम्मीद है। फरवरी में, रेनो और जापान स्थित निसान ने दो छोटी इलेक्ट्रिक कारों सहित छह नए उत्पादों को लाने के लिए नए निवेश की घोषणा की है। इनमें से तीन प्रोडक्ट निसान के जबकि अन्य तीन रेनो के हाने वाले हैं।
Nissan की है ज्यादा भागीदारी
कंपनियों ने बताया है कि इस संयुक्त उद्यम में निसान की 51 प्रतिशत और रेनो की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। रेनो इंडिया ऑपरेशंस कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हम ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। हम बड़े वाहनों (चार मीटर से ऊपर के सेगमेंट) में भी प्रवेश कर रहे हैं। हमारे पास पहले से ही भारत में KWID, KIGER और TRIBER जैसी पैसेंजर कारें हैं।लोकलाइजेशन पर खास ध्यान
उन्होने आगे कहा कि रेनो के लिए विकास पैटर्न लगातार अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि नए उत्पादों के साथ हम (मुनाफे के मामले में) बदलाव महसूस करेंगे। ये देखते हुए कि कंपनी अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 92 प्रतिशत तक लोकलाइजेशन हासिल करने में सक्षम थी और कंपनी अपने नए वाहनों के निर्माण में भी यही लक्ष्य रखने वाली है।
नए प्रोडक्टस के बारे में विस्तार से बताने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि हम पहले से ही चार मॉडलों पर काम कर रहे हैं। तेजी से काम शुरू हो गया है। हम अपने डीलर नेटवर्क को भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।