Move to Jagran APP

फेस्टिव सीजन में 42.88 लाख वाहनों की हुई खुदरा बिक्री, टू-व्हीलर की बिक्री 14% बढ़ी

पिछले वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान 2910141 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई थी। दोपहिया की बिक्री मुख्य रूप से मजबूत ग्रामीण मांग के कारण बढ़ी है। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 128738 इकाई तिपहिया की बिक्री 159960 इकाई और ट्रैक्टर की बिक्री 85216 इकाई रही है। 2024 के फेस्टिव पीरियड में रिटेल सेल्स 7.10% बढ़कर 603009 यूनिट पहुंच गई। आइए जानते हैं कौन सी गाड़ी कितनी बिकी।

By Agency Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 15 Nov 2024 08:13 PM (IST)
Hero Image
फेस्टिव सीजन 2024 में रिटेल गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा।
नई दिल्ली, पीटीआई। इस वर्ष करीब 42 दिन लंबे त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की जमकर खरीदारी हुई है। इस दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि रही है। फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, त्योहारी सीजन के दौरान देश में 42,88,248 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई है। पिछले वर्ष यह संख्या 38,37,040 थी।

कितनी हुई गाड़ियों की बिक्री

फाडा के प्रेसिडेंट सीएस विग्नेश्वर के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 6,03,009 इकाई रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 5,63,059 इकाई थी। विग्नेश्वर ने कहा कि मांग में वृद्धि और बाजार में उपलब्ध अभूतपूर्व छूट के कारण यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है। इस सीजन के दौरान दोपहिया की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 33,11,325 इकाई रही है। पिछले वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान 29,10,141 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई थी। दोपहिया की बिक्री मुख्य रूप से मजबूत ग्रामीण मांग के कारण बढ़ी है। इसी तरह, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1,28,738 इकाई, तिपहिया की बिक्री 1,59,960 इकाई और ट्रैक्टर की बिक्री 85,216 इकाई रही है।

पीवी फेस्टिव व्हीकल रिटेल सेल्स में 7.10% की बढ़ोतरी

  • भारत में कई वाहन निर्माता पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेगमेंट में भारी फेस्टिव डिस्काउंट दिया, जिसमें 2024 के फेस्टिव पीरियड में रिटेल सेल्स 7.10% बढ़कर 6,03,009 यूनिट पहुंच गई। वहीं, 2023 के इसी 45 दिन की अवधि में 5,63,059 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो 39,950 यूनिट्स की बढ़ोतरी हुई।
  • कमर्शियल व्हीकल (सीवी) सेगमेंट में यह बढ़ोतरी 1.02% की रही। 2024 के फेस्टिव पीरियड में फेस्टिव सेल्स में सिर्फ 1,302 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री हुई और यह यह 1,28,738 यूनिट्स हो गई, जबकि 2023 के फेस्टिव पीरियड में 1,27,436 यूनिट्स बिक्री हुई थी। ट्रैक्टर की बिक्री में 1.64% की गिरावट देखने के लिए मिली है।
  • अब फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है और अब ऑटोमोबाइल सेगमेंट के कैलेंडर वर्ष का अंत होने जा रहा है, जिसको लेकर अच्छी उम्मीद है। वहीं, नवंबर और दिसंबर 2024 भारत में शादियों के मौसम शुरू हो गया है। इस दौरान 2W और PV सेगमेंट में मांग बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- नई Audi Q7 facelift की बुकिंग हुई शुरू, 28 नवंबर को भारत में होगी लॉन्च