Move to Jagran APP

EV Sales Report November 2023: पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, FADA ने जारी किए आंकड़

इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों सहित इलेक्ट्रिक वाहन की कुल रिटेल सेल नवंबर में 25.5 प्रतिशत बढ़कर 152606 यूनिट हो गई है। FADA द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछल साल की समान अवधि में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेल सेल 121596 यूनिट्स दर्ज की गई थी। पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री 18.82 प्रतिशत बढ़कर 91243 इकाई हो गई।

By AgencyEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 07 Dec 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री।
पीटीआई, नई दिल्ली। इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों सहित इलेक्ट्रिक वाहन की कुल रिटेल सेल नवंबर में 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1,52,606 यूनिट हो गई है। फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा गुरुवार को को इससे संबंधित आंकड़े जारी किए गए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

EVs की लगातार बढ़ रही मांग

FADA द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछल साल की समान अवधि में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेल सेल 1,21,596 यूनिट्स दर्ज की गई थी। पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री 18.82 प्रतिशत बढ़कर 91,243 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 में 76,791 इकाई थी। आंकड़ों से पता चलता है कि इस महीने में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री 32.37 प्रतिशत बढ़कर 53,766 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 40,619 इकाई थी।

यह भी पढ़ें- Kia Sonet facelift इन बदलावों के साथ 14 दिसंबर को मारेगी एंट्री, लॉन्च से पहले कई डिटेल्स आई सामने; देखें वीडियो

कमर्शिय वाहनों की बिक्री में उछाल

इस साल नवंबर में इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन की रिटेल सेल 7,064 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी महीने की 3,983 यूनिट से 77.35 प्रतिशत अधिक है। इलेक्ट्रिक कमर्शिय वाहन (ई-बसों) की रिटेल सेल पिछले महीने 533 यूनिट रही, जबकि नवंबर 2022 में 203 यूनिट की बिक्री हुई थी। बिक्री में साल-दर-साल 162 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

2023 तक होगी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी

बेन एंड कंपनी की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक 100 अरब डालर का हो जाएगा और कुल वाहनों में इसकी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत हो जाएगी। अभी कुल वाहन में ईवी की हिस्सेदारी मात्र पांच प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Jimny, Fronx और Grand Vitara पर मिल रहा 2.3 लाख रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट, 2024 से बढ़ेंगी कीमतें