Move to Jagran APP

Auto Sales: अप्रैल-जून के दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी, टू-व्हीलर की खरीदारी में भी हुआ इजाफा

बीती तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2.53 प्रतिशत बढ़कर 920047 इकाई रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 897361 इकाई थी। वहीं दोपहिया की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 4554255 इकाई रही है जो अप्रैल-जून 2023 में 4046169 इकाई थी। बीती तिमाही में तिपहिया की बिक्री 11.36 प्रतिशत बढ़कर 272691 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली बढ़कर 246513 इकाई रही है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 15 Jul 2024 09:46 PM (IST)
Hero Image
बीती तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2.53 प्रतिशत बढ़कर 9,20,047 इकाई रही है।
पीटीआई, नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 के दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री में वार्षिक आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि रही है। वाहन डीलर्स के संगठन फाडा के अनुसार इस दौरान ट्रैक्टर को छोड़कर सभी श्रेणी में वाहनों की बिक्री में वृद्धि रही है। फाडा के डाटा के अनुसार, अप्रैल-जून 2024 के दौरान कुल वाहन बिक्री 61,91,225 इकाई रही है जो 2023 में समान अवधि के दौरान 56,59,060 इकाई रही थी।

बीती तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2.53 प्रतिशत बढ़कर 9,20,047 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 8,97,361 इकाई थी। वहीं, दोपहिया की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 45,54,255 इकाई रही है जो अप्रैल-जून 2023 में 40,46,169 इकाई थी। बीती तिमाही में तिपहिया की बिक्री 11.36 प्रतिशत बढ़कर 2,72,691 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली बढ़कर 2,46,513 इकाई रही है। दूसरी ओर, ट्रैक्टर की बिक्री 12.44 प्रतिशत घटकर 1,97,719 इकाई रही है।

पिछले वर्ष समान अवधि में 2,25,818 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। फाडा प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया का कहना है कि मजबूत बुकिंग और ग्राहक प्रवाह के बावजूद उच्च प्रतिस्पर्धा, अतिरिक्त आपूर्ति और छूट ने यात्री वाहन श्रेणी में चुनौतियां पेश की हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान डीलर्स ने चुनाव, अत्यधिक गर्मी और बाजार में नकदी संबंधी समस्याओं के प्रभाव की बात कही है। सिंघानिया ने बताया कि अत्यघिक गर्मी के कारण मई के दौरान शोरूम में आने वाले ग्राहकों की संख्या में 18 प्रतिशत की गिरावट रही है। वहीं, जून के अंत तक इन्वेंट्री (स्टॉक) स्तर 62-67 दिनों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा है।

ये भी पढ़ें- बड़ी फैमिली के लिए ये हैं भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कारें, माइलेज और कीमत दोनों बजट फ्रेंडली