Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Revolt इलेक्ट्रिक बाइक के लिए दोबारा से शुरू हुई बुकिंग, महज 3,174 रुपये प्रतिमाह की EMI पर ले जा सकते हैं घर

कंपनी ने अगस्त 2019 में अपनी RV300 और RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय कंपनी की सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत Rv400 3999 रुपये प्रति माह और Rv300 2999 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध थी।

By BhavanaEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 07:00 AM (IST)
Hero Image
Revolt Elecyric Bike की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Revolt ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी हैं। बता दें, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में आप इस बाइक को खरीदनें के लिए बुक कर सकते हैं। कंपनी इन शहरों में बुकिंग शुरू करने के साथ विभिन्न स्वामित्व योजनाओं की पेशकश भी जारी रखे हुए हैं। जिसमें दोनों बाइक्स को ईएमआई(EMI) पर खरीदनें का विकल्प दिया जाता है। 

बीते साल अगस्त में शुरू हुआ सफर: बताते चलें कि, कंपनी ने अगस्त 2019 में अपनी RV300 और RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था। जिसे ग्राहकों की भारी प्रतिक्रिया मिली है। लॉन्च के समय कंपनी की सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत RV400 3,999 रुपये प्रति माह और RV300 2,999 रुपये प्रति माह की EMI पर उपलब्ध थी। 

EMI पर ला सकते हैं घर: यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने हाल ही में इन मोटरसाइकिल की कीमत में बढ़ोत्तरी की है, जिसमें प्रत्येक मॉडल की कीमत को 14,200 रुपये तक के लिए बढ़ा दिया गया था। मूल्य में वृद्धि के बाद बुकिंग राशि और ईएमआई की बात करें तो RV300 के लिए आपको बुकिंग राशि 7,199 रुपये देनी होगी जिसकी प्रतिमाह ईएमआई 3,174 रुपये से शुरू होती है। जबकि RV400 के लिए बुकिंग राशि 7,999 रुपये और प्रतिमाह ईएमआई 4,399 रुपये में शुरू होती है। 

सिंगल चार्ज में मिलती है 180km तक की रेंज : Revolt RV300 में 2.7Kw की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 180 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं RV400 में बड़ी 3.24Kw की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 3kw की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। जो सिंगल चार्ज में 156km तक की रेंज देने में सक्षम है। 

नोट: रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आने वाले समय में इन बाइक्स को अन्य शहरों में भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराएगी।