Revolt Motors की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टेस्टिंग के दौरान पहली बार आई नजर
Revolt मोटर्स की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 12 Apr 2019 09:08 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। गुरुग्राम-बेस्ड Revolt Motors ने हाल ही में देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में प्रवेश करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है। नए स्टार्ट-अप राहुल शर्मा द्वारा स्थापित किया गया है, जिन्होंने पहले माइक्रोमैक्स मोबाइल का निर्माण किया था। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आ गई हैं। Revolt की नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर विशेष रूप से एक मोटरसाइकिल है और प्रोटोटाइप निश्चित रूप से कुछ ऐसा ही दिखता है जो बहुत अधिक ध्यान आकर्षित करेगा।
रेवॉल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने खुलासा किया है कि इसमें एन्गुलर हेडलैंप डिजाइन के दिया जाएगा जो KTM 390 से प्रेरित होगा। वहीं, प्रोजेक्टर लेंस में प्रीमियम टच शामिल किया जाएगा। इसके अलावा हम एक फ्लैट और अपराइट हैंडलबार देखते हैं, जबकि स्पोर्टी अपील के लिए टैंक डिजाइन एन्गुलर दिखता है। बेशक, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ईंधन टैंक नहीं मिलेगा, लेकिन लिथियम-आयन बैटीर के साथ इसे बदल दिया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान देखी गई इलेक्ट्रिक बाइक में सिंगल-पीस सीट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, बाइक में MRF के टायर्स दिए जाएंगे।
रेवॉल्ट मोटर्स ने अभी तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के पावरट्रेन और पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हमें क्या पता है कि कंपनी ने पिरयोजना के रिसर्च और डेवलपमेंट में करीब दो साल बिताया है। यह पेशकश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ सक्षम होगी और इसमें एक एम्बेडेड 4G LTE SIM दी जाएगी।
रेवॉल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज सिंगल चार्ज पर 150 km होगी और इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे बदला भी जा सकता है। कंपनी के मुताबिक बाइक की टॉप स्पीड 85 kmph होगी। कंपनी बाइक के लिए बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को इंपोर्ट करेगी।फोटो स्रोत: ThrustZone
यह भी पढ़ें:Hyundai Venue का नया स्कैच आया सामने, मिलेगा डुअल-टोन डैशबोर्डMahindra Thar के नए अवतार की चल रही है टेस्टिंग, जल्द हो सकती है लॉन्च