Revolt RV400 और RV300 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, मात्र 2999 रुपये प्रति माह में हो जाएगी आपकी
Revolt Motors ने आज भारत में अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 और Revolt RV300 लॉन्च कर दी हैं।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 28 Aug 2019 04:05 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय की स्टार्टअप कंपनी Revolt Motors ने आज भारत में अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 और Revolt RV300 लॉन्च कर दी हैं। Revolt RV400 और Revolt RV300 भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस इलेक्ट्रिक बाइक है। आइए जानते हैं कैसी हैं ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक और इनके फीचर्स कैसे हैं।
Revolt RV 400Revolt RV 400 में 3.24 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि ARAI के अनुसार 156 किमी की रेंज देती है। यानि कि यह बाइक एक बार चार्ज होकर 156 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसके साथ 15ए प्लग दिया गया है जिसे डायरेक्ट बैटरी और मोटरसाइकिल से कनेक्ट किया जा सकता है। इस बैटरी को घर या कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। बैटरी का वजन 19 किलो है और बाइक का कर्ब वेट 108 किलो है। रिवॉल्ट आरवी 400 में चीनी Super Soco TC Max का प्लैटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है। वहीं रिवॉल्ट आरवी 300 में Super Soco TS1200R के जैसी है और इसमें इसका हब ड्राइव मोटर यूज की गई है।
डिलीवरी की बात की जाए तो इस बाइक की डिलीवरी सितंबर 2019 से शुरू हो जाएगी। पहले दिल्ली में इस बाइक की डिलीवरी होगी। अगले महीने इस बाइक को पुणे में लॉन्च किया गया है जाएगा उसके बाद बैंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, अहमदाबाद और चैन्नई में अगले 4 महीनों में लॉन्च की जाएगी।
Revolt RV 300
एंट्री लेवल रिवॉल्ट आरवी 300 छोटा मॉडल है जिसका व्हीलबेस 1350 होकर 30 एमएम छोटा होगा। साथ ही रियर टायर स्लिम है और रियर डिस्क ब्रेक भी छोटा है। बड़े अंतर की बात की जाए तो रिवॉल्ट आरवी 300 में छोटी 1.5 केडब्ल्यू की मोटर दी गई है। इस मॉडल का कर्ब वेट भी दूसरे मॉडल से 7 किलो कम है। रेंज की बात की जाए तो आरवी 300 की रेंज आरवी 400 के मुकाबले ज्यादा है। इको मोड में आरवी 300 सिंगल चार्जिंग पर 180 किमी की दूरी तय कर सकती है। वहीं सामान्य या और स्पोर्ट मोड में यह बाइक 110 और 80 किमी की दूरी तय कर सकती है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो आरवी 300 अधिकतम 65 किमी की स्पीड से दौड़ सकती है।
रिवॉल्ट आरवी मॉडल की बैटरी 8 साल या 1.5 लाख किमी की वारंटी के साथ आएंगी। साथ ही फ्री मेंटेनेंस बेनिफिट्स 3 साल या 30 हजार किमी तक के लिए होंगे। और प्रोडक्ट वारंटी 5 साल या 75,000 किमी की होगी और फ्री इंश्योरेंस होगा।
आरवी 400 को यूनिक मंथली प्लान के साथ लॉन्च किया गया है जो कि 3499 रुपये प्रति महीना और तीन साल के लिए है। टॉप-स्पेसिफिकेशन आरवी 400, जिसमें ज्यादा फीचर्स होंगे वो 3,999 रुपये प्रति माह और 3 साल के लिए आएगी। कंपनी ने सेकेंड मॉडल आरवी 300 को 2,999 रुपये प्रति माह और तीन साल के लिए पेश किया है। रिवॉल्ट ने कहा कि ये कोई रेंटल प्लान नहीं है और न ही लीज प्लान है बल्कि यह एक ऐसा प्लान है, जिसमें ग्राहक को पहले दिन से ही मालिकाना हक मिलेगा और इसमें डाउनपेमेंट की भी जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: मात्र 4,999 रुपये देकर घर ले जाएं Yamaha की ये दो शानदार Bikes, 8280 रुपये तक की करें बचतये भी पढ़ें: 22.7km का माइलेज देने वाली Kwid की खरीद पर मिल रही छूट, जानें कैसे उठाएं फायदा