बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनटों में फिर से बिकी Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक, लॉन्च से अब तक 25,000 रुपये कम हुई कीमत
RV400 बाइक लगभग 150km की रेंज देने में सक्षम हैं। इस बाइक में कंपनी ने 3.24Kwh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो 85km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। यह बाइक कुल तीन राइडिंग मोड्स - Eco Normal और Sport में आती है।
By BhavanaEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। Revolt RV400 Bike Soldout: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स को एक बार फिर से अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है, कि उसने दूसरे स्लॉट की बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर अपनी RV400 की सभी यूनिट को सेल कर दिया है। वहीं पहले राउंड की बाइक्स को सेल होने में महज 2 घंटे का समय लगा था।
कई राज्यों में कम हुई इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतईवी निर्माताओं के लिए कई राज्यों में सब्सिडी जैसे प्रवाधान को लागू कर दिया गया है, और लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम लोगों को ईवी की तरफ रुख करने पर मजबूर कर रहे हैं। हाल ही के दिनों में महाराष्ट्र में ईवी पॉलिसी लागू की गई जिसके तहत प्रति बाइक लगभग 25,000 की सब्सिडी दी जाएगी। जबकि गुजरात में प्रत्येक बाइक खरीदनें वाले ग्राहक को कीमत पर 20,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। दिल्ली राज्य की बात करें तो इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में लगभग 16,000 की कमी देखी गई है।
सिंगल चार्ज में चलती है 150किमीRV400 बाइक एक बार चार्ज होने पर लगभग 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इस बाइक में कंपनी ने 3.24Kwh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। यह बाइक कुल तीन राइडिंग मोड्स - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट में आती है।
कुल 6 शहरों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध
वर्तमान में ईवी निर्माता Revolt Motors ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक का एक नया बैच ग्राहकों को हरियाणा के मानेसर में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से डिस्पैच करके देना शुरू कर दिया है। वहीं कंपनी देश भर के छह शहरों- दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में अपनी ई-बाइक को सेल करती है।