Move to Jagran APP

Rishabh Pant Car Accident: एक्सीडेंट होते ही लॉक हो गई ऋषभ पंत की कार, फिर लगी आग; आप भी जानिए इसकी वजह

Rishabh Pant की कार का एक्सीडेंट होते ही इसमें आग लग गई थी और यह लॉक हो गया था। यह किसी भी कार के साथ हो सकता है। इसलिए आज हम इसके कारणों और इससे बचने के उपायों के बारे में चर्चा करेंगे।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 30 Dec 2022 02:04 PM (IST)
Hero Image
Rishabh Pant Car Accident Cause and Reason, Know Safety Tips
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आपने अक्सर सुना होगा कि कार का एक्सीडेंट होने के बाद गाड़ियां लॉक हो जाती हैं और जोरदार टक्कर के बाद इनमें आग भी लग जाती है। ऐसा ही कुछ आज सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ भी हुआ। ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें वे घायल हो गये हैं। टक्कर के बाद उनकी कार लॉक हो गई थी और उसमें आग लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई।

ऐसी दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है और इस तरह का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें क्रैश के बाद गाड़ी में आग लग जाती हैं और इसके दरवाजे लॉक हो जाते हैं। साथ ही इससे बचने के लिए उपायों के बारे में भी बात करेंगे। 

क्यों लॉक हो जाती हैं कारें?

दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी लॉक हो गई थी और ऐसा ही बाकी गाड़ियों के साथ भी होता है। इसके पीछे का कारण है लग्जरी गाड़ियों में दिए जाने वाले इलेक्ट्रिक पार्ट्स। एक्सीडेंट के बाद गाड़ियों के इलेक्ट्रिक पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट हो जाती है, जिससे सबसे पहले कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम लॉक हो जाती है और व्यक्ति कार में ही फंसा रह जाता है।

टक्कर के बाद गाड़ियों ने आग लगना

टक्कर के बाद अक्सर गाड़ियों में आग लग जाती है। इसके पीछे का कारण कारण है कि जब गाड़ी किसी चीज से टकराती है तो आयल फिल्टर से कैप हट जाता है और इंजन में आयल का लीक होना शुरू हो जाता है। इसके अलावा, बैटरी के लीक होने और टर्मिनल पर स्पार्क होने से गाड़ियों में आग लग जाती है। इसके अलावा, इंजन का तापमान अचानक से बढ़ जाना, आयल फिल्टर से कैप का हट जाना, कार में क्रैक और लूज वॉयर शॉर्ट सर्किट से भी आग लग सकता है।

बचने के लिए करें ये उपाय

एक्सीडेंट के बाद अगर आपकी गाड़ी लॉक हो जाती है तो इससे बचने के लिए कुछ जरूरी चीजों को ध्यान में हमेशा रखना चाहिए। जैसा कि हम जानते हैं कि ऋषभ पंत ने अपनी जान कार की खिड़की का शीशा तोड़कर बचाया था। इसी तरह, हमें भी अपने केबिन में एक हथौड़ी रखना चाहिए। इस काम को विंडो ग्लास ब्रेकर आसानी से कर सकता है, तो इसे भी साथ रखा जा सकता है।

साथ ही सेंट्रल लॉक होने पर कार की सीट बेल्ट भी लॉक हो जाती है। ऐसे में सीट बेल्ट कटर के होने से आप आसानी से बेल्ट को काटकर निकल सकते हैं। कार में आग लगने की स्थिति में अग्निशामक आग को काबू पाने में आपकी मदद कर सकता है। इसलिए, कार में एक छोटा अग्निशामक जरूर रखें।

ये भी पढ़ें-

एक ही है Car की चाबी फिर भी इंश्योरेंस कंपनी देगी पूरा क्लेम, चोरी होने पर करना होगा बस ये उपाय

स्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह