Rishabh Pant Car Accident: एक्सीडेंट होते ही लॉक हो गई ऋषभ पंत की कार, फिर लगी आग; आप भी जानिए इसकी वजह
Rishabh Pant की कार का एक्सीडेंट होते ही इसमें आग लग गई थी और यह लॉक हो गया था। यह किसी भी कार के साथ हो सकता है। इसलिए आज हम इसके कारणों और इससे बचने के उपायों के बारे में चर्चा करेंगे।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 30 Dec 2022 02:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आपने अक्सर सुना होगा कि कार का एक्सीडेंट होने के बाद गाड़ियां लॉक हो जाती हैं और जोरदार टक्कर के बाद इनमें आग भी लग जाती है। ऐसा ही कुछ आज सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ भी हुआ। ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें वे घायल हो गये हैं। टक्कर के बाद उनकी कार लॉक हो गई थी और उसमें आग लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई।
ऐसी दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है और इस तरह का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें क्रैश के बाद गाड़ी में आग लग जाती हैं और इसके दरवाजे लॉक हो जाते हैं। साथ ही इससे बचने के लिए उपायों के बारे में भी बात करेंगे।
क्यों लॉक हो जाती हैं कारें?
दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी लॉक हो गई थी और ऐसा ही बाकी गाड़ियों के साथ भी होता है। इसके पीछे का कारण है लग्जरी गाड़ियों में दिए जाने वाले इलेक्ट्रिक पार्ट्स। एक्सीडेंट के बाद गाड़ियों के इलेक्ट्रिक पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट हो जाती है, जिससे सबसे पहले कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम लॉक हो जाती है और व्यक्ति कार में ही फंसा रह जाता है।