Move to Jagran APP

Rishi Sunak Car Collection: Range Rover से लेकर Jaguar XJ तक, ब्रिटेन के नए पीएम के पास हैं कई गाड़ियां

Rishi Sunak Car Collection UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कार कलेक्शन में कई शानदार गाड़ियां हैं। इसमें Land Rover Discovery Range Rover Sentinel और Jaguar XJ L जैसे मॉडल्स के नाम आते है। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 06:11 PM (IST)
Hero Image
UK PM Rishi Sunak Car Collection, See Full List
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Rishi Sunak Car Collection: भारतीय मूल के ऋषि सुनक को नये ब्रिटिश प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है। ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बनते ही कंजर्वेटिव पार्टी के इस नेता से जुड़ी कई बातें सुर्खियों में आने लगी हैं। पता चला है कि ऋषि लग्जरी कारों के शौकीन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास फॉक्सवैगन गोल्फ GTI से लेकर Range Rover Sentinel जैसी गाड़ियां हैं। तो चलिए उनके कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Range Rover Sentinel

पीएम ऋषि के कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम range rover sentinel का आता है। जी हां, ये वही कार है जो भारत में प्रधानमंत्री के पास भी है। हालांकि, पीएम मोदी इसका आर्म्ड वर्जन इस्तेमाल करते हैं।

इस कार में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज V8 इंजन दिया गया है, जो 375hp की पावर और 625 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह कार एक अल्ट्रा लग्जरी कार है जिसे मुश्किल सड़कों पर भी बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है।

Land Rover Discovery

सुनक के पास Land Rover Discovery सुपर लग्जरी कार भी है, जिसमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही इस कार को 3.0 लीटर का डीजल इंजन विकल्प भी मिलता है। टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 335hp की पावर 450Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 254hp की पावर के साथ 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 8-स्पीड का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है।

Jaguar XJ L

जगुआर XJ L ऋषि सुनक की बेस कारों में से एक है। यह एक लग्जरी सेडान कार है जिसमें 13mmके स्टील प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फीचर के होने से यह कार लग्जरी होने के साथ-साथ चालक को काफी सुरक्षा भी देती है। पावरट्रेन के रूप में कार में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 225bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

Volkswagen Golf GTI

नई प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के पास फॉक्सवैगन की गोल्फ GTI कार भी है जो उनके घूमने के लिए इस्तेमाल होगी। इस कार में 2.0 लीटर का TSI इंजन लगा है जो 24hp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इसे GTI के 40 साल पूरे करने की खुशी में लाया गया था और इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें-

Car Care Tips: सर्दियों में हीटर के साथ चलाएं कार में AC, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, लगेगी हजारों की चपत

Most Expensive Bikes: ये बाइक नहीं 'सोने की खदान' है, दुनिया की इन सबसे महंगी मोटरसाइकिलों को जानते हैं आप?