ऑटो कम्पोनेंट्स बनाने वाली Rockman इंडस्ट्रीज ने बंद किए 7 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
Rockman की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लुधियाना हरिद्वार बावल चेन्नई तिरुपति और हालोल में मौजूद है।
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 23 Mar 2020 05:15 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero ग्रुप की ऑटो-कम्पोनेंट्स आर्म, रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 31 मार्च 2020 तक अपने 7 मैन्युफैक्चरिंग सुविधा को बंद कर दिया है। Rockman की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लुधियाना, हरिद्वार, बावल, चेन्नई, तिरुपति और हालोल में मौजूद है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में रॉकमैन ने COVID-19 के खिलाफ रोकथाम के लिए सरकार के निर्देश के बाद परिचालन को निलंबित करने का फैसला किया है।
Rockman इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, उज्ज्वल मुंजाल ने कहा, "पर्मानेंट और ठेके दोनों पर काम करने वाले सभी रॉकमैन कर्मचारियों को बरकरार रखा जाएगा। रॉकमैन के पास अपने परिचालन में फैली 7,200 की कर्मचारी शक्ति है। यह जरूरी है कि हम सभी इस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट हों।"रॉकमैन इंडस्ट्रीज, अपनी सीएसआर शाखा- मिशन परिवार के माध्यम से, अपनी गतिविधियों के माध्यम से COVID -19 वायरस के बारे में सक्रिय रूप से जागरूकता बढ़ा रही है। वायरस के खिलाफ अपने और अपने परिवार की रक्षा के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए प्लांट के भीतर शिविर और सत्र आयोजित किए गए हैं। इतना ही नहीं इन गतिविधियों को समुदाय के लिए भी बढ़ाया गया था।