Arcadia Droptail: यह है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत 100-200 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी कहीं अधिक
इस लग्जरी कार को सबसे अलग इसे बनाने में तैयार किया गया मैटेरियल है। Rolls Royce ने इसे तैयार करने के लिए सैंटोस स्ट्रेट ग्रीन शीशम हार्डवुड के टुकड़ों का इस्तेमाल किया है। जानकर दिलचस्प लगेगा कि इसमें जो लकड़ी इस्तेमाल की गई है वह अनोखी प्रजाति की लकड़ी है। इस कार को तैयार करने में रोल्स-रॉयस ने 8 हजार घंटे से भी ज्यादा समय लगाया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कारों की कीमत करोड़ों में होती है ये अक्सर आपने सुना होगा। लेकिन किसी कार की कीमत 250 करोड़ से भी ज्यादा हो तो आप यकीन करेंगे शायद नहीं, लेकिन ये बिल्कुल सच है क्योंकि हाल ही में रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे मंहगी कार पेश की है।
जिसका नाम अर्काडिया ड्रॉपटेल (Arcadia Droptail) है। इसका नाम निर्माता के द्वारा ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया गया है। आइए इस गाड़ी से जुड़ी कुछ खास बातें जान लेते हैं।
सैंटोस स्ट्रेट ग्रीन शीशम हार्डवुड का हुआ है यूज
इस लग्जरी कार को सबसे अलग इसे बनाने में तैयार किया गया मैटेरियल है। Rolls Royce ने इसे तैयार करने के लिए सैंटोस स्ट्रेट ग्रीन शीशम हार्डवुड के टुकड़ों का इस्तेमाल किया है। जानकर दिलचस्प लगेगा कि इसमें जो लकड़ी इस्तेमाल की गई है वह अनोखी प्रजाति की लकड़ी है। इस कार को तैयार करने में रोल्स-रॉयस ने 8 हजार घंटे से भी ज्यादा समय लगाया है।
100-200 करोड़ से भी अधिक है कीमत
Rolls Royce अर्काडिया ड्रॉपटेल की कीमत 256.94 करोड़ रुपये है। इस कीमत के बाद यह दुनिया की सबसे मंहगी कार है। वहीं, इससे पहले भी दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने का ताज रोल्स-रॉयस के पास ही था। बता दें इससे पहले रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल थी, जिसकी कीमत 249.48 करोड़ रुपये है।इंजन और टॉप स्पीड
अर्काडिया ड्रॉपटेल में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन प्रदान किया गया है। यह पावरफुल इंजन 593 बीएचपी की शक्ति और 840 एनएम का टॉर्क निकालता है। गाड़ी महज 5 सेकंड में ही 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट
- Rolls Royce अर्काडिया ड्रॉपटेल- 256.94 करोड़
- रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल- 249.48 करोड़
- रोल्स-रॉयस बोट टेल- 233.28 करोड़
- बुगाटी ला वोइचर नोयर- 155.80 करोड़
- पगानी जोंडा एचपी बरचेट्टा- 146.64 करोड़
- SP ऑटोमोटिव केओस- 119.98 करोड़
- रोल्स-रॉयल स्वीपटेल- 108.31 करोड़
- बुगाटी सेंटोडिसी- 74.98 करोड़
- मर्सिडीज मेबाक- 66.65 करोड़
- पगानी हुयरा कोडालुंगा- 61.63 करोड़