Rolls-Royce Black Badge Ghost Ékleipsis को किया गया पेश, Solar Eclipse से इंस्पायर्ड है ये लग्जरी कार
ग्जरी ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी Rolls-Royce ने Black Badge Ghost Ékleipsis नाम से एक लिमिटेड- रन प्राइवेट कलेक्शन पेश की है। मॉडल के बाहरी हिस्से को लिरिकल कॉपर रंग में रंगा गया है जो पूर्ण सूर्य ग्रहण द्वारा डाली गई रोशनी को दर्शाता है। इसकी पेंट में पाउडर कॉपर पिगमेंट को शामिल किया गया है जो प्रकाश पड़ने पर काफी अच्छा नजर आती है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 13 Oct 2023 01:21 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी Rolls-Royce ने Black Badge Ghost Ékleipsis नाम से एक लिमिटेड- रन प्राइवेट कलेक्शन पेश की है। ये कार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) से इंस्पायर्ड है।
कंपनी ने इसकी केवल 24 यूनिट को बनाया है और ये प्रकाश व अंधेरे की परस्पर क्रिया को दर्शाता है। इस स्पेशल कलेक्शन का लॉन्च 14 अक्टूबर को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के साथ मेल खाता है। आइए, इस स्पेशल लग्जरी कार के बारे में जान लेते हैं।
स्पेशल लग्जरी कार का डिजाइन
मॉडल के बाहरी हिस्से को लिरिकल कॉपर रंग में रंगा गया है, जो पूर्ण सूर्य ग्रहण द्वारा डाली गई रोशनी को दर्शाता है। इसकी पेंट में पाउडर कॉपर पिगमेंट को शामिल किया गया है, जो प्रकाश पड़ने पर काफी अच्छा नजर आती है। पेंथियन ग्रिल के नीचे के इंसर्ट और ब्रेक कैलीपर्स को मंदारिन रंग में सजाया गया है, जो ग्रहण के बढ़ने के साथ-साथ सूर्य के प्रकाश की तीव्र तरंगों को दर्शाते हैं। ये रंग हाथ से पेंट की गई कोचलाइन को भी सुशोभित करता है।
यह भी पढ़ें- New-generation BMW X2 से उठा पर्दा, iDrive 9 के साथ मिला 307 bhp पावर वाला जबरदस्त इंजन