Rolls Royce ने फिर पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत इतनी कि आ जाएं 3000 से ज्यादा मारुति बलेनो
ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता Rolls-Royce अपनी लग्जरी और क्राफ्ट के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में एक नई प्रीमियम और कीमती कार Arcadia को पेश किया है। अर्काडिया की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ आती है। इस कलर को विशेष रूप से इस मॉडल के लिए डिजाइन किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता Rolls-Royce अपनी लग्जरी और क्राफ्ट के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में एक नई प्रीमियम और कीमती कार Arcadia को पेश किया है।
'अर्काडिया' नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं से लिया गया है, जिसका मतलब धरती के स्वर्ग से है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा पूर्व नियोजित 4 अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव रोडस्टर में से तीसरा मॉडल है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
Rolls Royce Arcadia की स्पेसिफिकेशन
अर्काडिया की स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ये व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ आती है। इस कलर को विशेष रूप से इस मॉडल के लिए डिजाइन किया गया है। पेंट में एल्यूमीनियम और कांच के कण हैं, जो लाइट पड़ने पर बॉडी को चमकाते हैं। वहीं, कार्बन फाइबर एलीमेंट को कस्टम सिल्वर रंग में डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें- Anant Ambani के प्री वेडिंग फंक्शन में दिखी BMW iX, Range Rover जैसी लग्जरी कारें, कीमत करोड़ों में है