Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

June 2024 में सबसे ज्यादा बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक, 350-450cc सेगमेंट में हुई 3.94% की मासिक वृद्धि

June 2024 Motorcycle Sales जून 2024 में 350-450cc सेगमेंट में साल-दर-साल की 1.02% बिक्री की गिरावट हुई है। वहीं मासिक बिक्री में 3.94% की बिक्री देखने के लिए मिली है। हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली जगह बनाई हुई है। इतना ही नहीं इस बाइक ने शुरू के 5 नंबर तक पर कब्जा किया हुआ है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 27 Jul 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
June 2024 में 350-450cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की ज्यादा बिक्री हुई।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जून 2024 में 350-450cc सेगमेंट में बिकने वाली मोटरसाइकिलों का डाटा आ गया है। जिसके मुताबिक साल-दर-साल के आधार पर इस सेगमेंट में 1.02% की गिरावट देखने के लिए मिली है। वहीं, मासिक आधार पर इनकी बिक्री में 3.94% का सुधार हुआ है। आइए जानते हैं जून 2024 में किस मोटरकंपनी की ज्यादा गाड़ियां बिकी।

जून 2024 में 350cc से 450cc मोटरसाइकिल की बिक्री

जून 2024 में 350-450cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड 350cc रेंज की बिक्री हुई है। रॉयल एनफील्ड Classic 350 की बिक्री जून 2023 में बिक्री 27,003 यूनिट थी, जो इस साल 8.15% कम होकर 24,803 यूनिट रह गई है। वहीं, रॉयल एनफील्ड Hunter 350 की बिक्री में 3.42% की गिरावट आई है। इसके साथ ही Bullet 350 बिक्री में 22.12% और हिमालयन की बिक्री में 5.93% गिरावट देखने के लिए मिली है। रॉयल एनफील्ड की मेट्योर 350 की बिक्री में 17.79% की सालाना वृद्धि देखने के लिए मिली है।

वहीं, बात करें दूसरी गाड़ियों की तो जून 2024 बिक्री की लिस्ट में छठे नंबर पर नई बजाज पल्सर 400 रही। इसकी 2,515 यूनिट की बिक्री हुई। इस बाइक से टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, हीरो मैवरिक 440, ट्रायम्फ स्पीड 400 और केटीएम 390 ड्यूक जैसी गाड़ियों को टक्कर मिली। जावा येजदी की बिक्री में 22.35% गिरावट और Honda H'Ness की बिक्री में 56.19% की कमी देखने के लिए मिली है। ऐसा ही कुछ हाल बाकी सभी बाइकों का रहा।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने पेश की 850cc एडवेंचर बाइक, Dakar Rally रेसिंग मोटरसाइकिल पर है बैस्ड

जून 2024 में मोटरसाइकिल मासिक बिक्री

जून 2024 में 350-450cc सेगमेंट में मासिक बिक्री में 3.94% की वृद्धि दर्ज की गई है। मई 2024 के मुकाबले रॉयल एनफील्ड Classic 350 की बिक्री में 4.31% की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड की दूसरी गाड़ियों की बिक्री में वृद्धि देखने के लिए मिली है। इसकी हंटर और बुलेट 350 की क्रमशः 3.48% और 2.98% मासिक वृद्धि हुई है और मेट्योर 350 और हिमालयन की बिक्री में क्रमशः 1.27% और 7.60% की गिरावट आई है।

मई 2024 के मुकाबले बजाज पल्सर 400 बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। इस बाइक की जून 2024 में 7759.38% बिक्री की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, ट्रायम्फ 400 की 0.85%, जावा येज़दी की -16.68%, होंडा एच'नेस 350 की -8.18% होंडा सीबी 350 -11.37% की बिक्री में मासिक कमी देखने के लिए मिली है।

यह भी पढ़ें- अगस्त 2024 में एंट्री मारेंगी 3 बेहतरीन एसयूवी, Mahindra से Citroen तक लिस्ट में शामिल