2023 Royal Enfield Bullet 350 Launched: नए अंदाज में आई 2023 बुलेट 350, इन खूबियों से लैस
Royal Enfield Bullet 350 Launched Today लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। ये बाइक पहले अधिक एडवांस और फीचर लोडेड हो गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 173562 रुपये एक्स-शोरूम है जो आगे चलकर टॉप मॉडल में 215801 रुपये एक्स-शोरूम हो जाती है। 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 01 Sep 2023 12:47 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड बुलेट को आज आखिरकार 173,562 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। बाइक की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। कुल 5 कलर ऑप्शन में आने वाली इस बाइक में कई अपडेट मिले हैं, जिसका जिक्र हम विस्तार से करने वाले हैं। नई बुलेट को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल क्लासिक 350 और मेट्योर 350 में भी किया जाता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध बेस-स्पेक वेरिएंट की कीमत 1,73,562 रुपये है। स्टैंडर्ड मैरून और स्टैंडर्ड ब्लैक में उपलब्ध मिड-स्पेक वेरिएंट 1,97,436 रुपये में उपलब्ध होगा। टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 2,15,801 रुपये होगी और यह केवल ब्लैक गोल्ड फिनिश में उपलब्ध होगा। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।2023 Royal Enfield Bullet 350 इंजन
नई बुलेट 350 को अब उसी जे-प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर आधारित किया गया है, जो हंटर 350, क्लासिक 350 और मेट्योर 350 का बेस बनता है। नतीजतन, इसमें भी उसी एयर-कूल्ड, 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 20hp की पावर और 27Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह इंजन एक नए फ्रेम में भी रखा गया है, जिसमें पहले की तरह टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं। बुलेट 350 में 300 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है, वहीं टॉप वेरिएंट में 270 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।
दिखने में क्या अलग?
बुलेट 350 अपने भाई क्लासिक 350 की तुलना थोड़ा अलग है। इसमें सिंगल-पीस सीट, अधिक सीधी सवारी स्थिति के लिए एक अलग हैंडलबार, आयताकार साइड बॉक्स और अधिक चौकोर रियर फेंडर शामिल होने से इसका लुक थोड़ा अलग हो जाता है। टेल-लैंप हाउसिंग भी अलग है, हालांकि टेल-लैंप क्लासिक जैसा ही है।