Move to Jagran APP

बुलेट का शौक हुआ महंगा! Royal Enfield Bullet 350 की बढ़ी कीमतें, जानें नई प्राइस लिस्ट

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में बुलेट 350 सहित सभी रेंज में कीमतों में वृद्धि की है। महामारी के कारण प्रोडक्शन में आई कमी और वाहन निर्माण करने में लगने वाली लागत के चलते कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 07:17 AM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Bullet 350 की बढ़ गई कीमत, जानें नई कीमतें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में रॉयल एनफील्ड के दिवानों की संख्या लाखों में है, यही वजह है कि कंपनी हमेशा अपनी मोटरसाइकिलों को समय पर अपडेट करती रहती है, वहीं कई नई बाइक्स लॉन्च करती रहती है। लेकिन बुलेट लवर के लिए एक दुखद खबर है। रॉयल एनफील्ड Bullet 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। आइये जानते हैं नई प्राइस लिस्ट।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की नई कीमतें

Royal Enfield Bullet 350 Prices May 2022: रॉयल एनफील्ड बुलेट की नई कीमतों के बारे में बात करें तो, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की नई कीमत 1,47,999 रुपये हो गई है। वहीं किकस्टार्ट वेरिएंट की कीमत 1,54,674 रुपये, जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट 1,63,338 रुपये हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल में कोई भी अपडेट नहीं दिए हैं।

इंजन की बात करें तो, इसमें 346cc एयर कूल्ड, FI इंजन दिया गया है, जो 5,250 आरपीएम पर 19.1 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड गियबॉक्स दिया गया है।

Royal Enfield की 350cc मोटरसाइकिलों में Bullet को आमतौर पर बिक्री के मामले में दूसरे या तीसरे स्थान पर रखा जाता,  जबकि क्लासिक 350 एक महत्वपूर्ण अंतर से आगे बढ़ता है, दूसरा स्थान की बात करें तो बुलेट और मेट्योर 350 के बीच काटें की टक्कर है। मार्च 2022 में बुलेट 8,283 इकाइयों की बिक्री के साथ मेट्योर से  आगे थी। Meteor 6,589 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रहा है।

न्यू जेनरेशन बुलेट 350 लॉन्चिंग के बाद से देश में सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों में से एक है। इस मोटरसाइकिल को देश में इसलिए भी पसंद किया जाता है, क्योंकि यह पहाड़ों और उबड़-खाबड़ जगहों पर धड़ल्ले से चलने में सक्षम है। वहीं यह मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है।