Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Royal Enfield Classic 350 हुई पहले से महंगी, जानें अब चुकानी पड़ेगी कितनी रकम

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब क्लासिक 350 को खरीदने के लिए मैक्सिमम 2 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह वृद्धि रॉयल एनफील्ड के हिमालयन और बुलेट 350 जैसे अन्य उत्पादों की तुलना में काफी अधिक है।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Thu, 08 Jul 2021 07:28 AM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Classic 350 हुई पहले से महंगी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने हाल ही मेंऐलान किया था कि वो भारत में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Classic 350 की कीमत में 7,361 से 8,362 रुपये का इजाफा कर रही है। नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ Royal Enfield क्लासिक 350 अब (ऐश/चेस्टनट रेड/रेडिच रेड/प्योर ब्लैक/मर्करी सिल्वर) सिंगल एबीएस बेस ट्रिम के लिए 1,79,782 (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) और टॉप-ऑफ़-द-लाइन पेंट स्कीम (स्टील्थ ब्लैक/क्रोम ब्लैक) के साथ इसकी कीमत 2,06,962 रुपये है।

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब क्लासिक 350 को खरीदने के लिए मैक्सिमम 2 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह वृद्धि रॉयल एनफील्ड के हिमालयन और बुलेट 350 जैसे अन्य उत्पादों की तुलना में काफी अधिक है। इससे ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाली न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 वर्तमान-जेनरेशन मोटरसाइकिल से भी महंगी हो सकती है।

2021 Royal Enfield Classic 350 की बात करें तो जानकारी के अनुसार इसे J1-349 मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 देखने में वर्तमान मॉडल के समान ही दिखती है। हालांकि अगर आप थोड़ा करीब से देखते हैं, तो इसमें आपको अपडेट जरूर देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल में Meteor 350 जैसे डिजाइनिंग एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।

फीचर्स की बात करें तो 2021 Royal Enfield Classic 350 में पुशोडर-वाल्व सिस्टम की जगह पर SOHC सेटअप दिया जाएगा। इसमें ग्राहकों को ट्रिपर नेविगेशन भी मिलेगा। इंजन अभी भी एयर-कूल्ड होगा लेकिन यह अब ठंडा करने के लिए सिलेंडर हेड के भीतर एक अतिरिक्त आंतरिक आयल सर्किट की सुविधा के साथ आएगा। इस इंजन को कंपनी 20.2bhp की पावर और 24 का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए टयून करेगी। यह इंजन क्लासिक 350 में 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा।