Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Royal Enfield की पॉपुलर बाइक Classic 350 के सभी वेरिएंट पर बढ़े दाम, जानें नई कीमतें

Royal Enfield Classic 350 price hikeदेश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा डिमांड वाली बाइक क्लासिक 350 के सभी वेरिएंट्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। यहां बढ़े हुए दामों की पूरी लिस्ट देखें।

By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Sun, 14 Feb 2021 09:10 AM (IST)
Hero Image
रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 पर बढ़े दाम, जानिये नई कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने एक बार फिर अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक क्लासिक 350, Classic 350 के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बढ़ोतरी बाइक के सभी वेरिएंट पर लागू होगी। कंपनी ने क्लासिक 350 के दामों में पहले के मुकाबले 6 हज़ार रुपये से ज्यादा तक का इजाफा किया है। पहले इसके मॉडल्स की शुरुआत 1,61,688 रुपये से होती थी जो अब बढ़कर 1,67,235 रुपये हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कीमतों के अलावा कंपनी ने अपनी इस बाइक में और किसी तरह की कोई तब्दीली नहीं की है।

यह हैं सभी बड़े हुए दाम: खबरों के अनुसार क्सासिक ब्लैक की कीमत अब 1,75,405 रुपये हो गई है जो पहले 1,69,617 हज़ार रुपये थी। इसके अलावा गन ग्रे स्पोक व्हील वाली बाइक की कीमत 1,71,453 रुपये से बढ़ाकर 1,77,294 रुपये कर दी है। वहीं क्लासिक 350 का सिग्नल एयरबॉर्न ब्लू कलर अब 1,85,902 में उपलब्ध होगा जो पहले 1,83,164 रुपये की कीमत पर आता था। इसके गन ग्रे एलॉय व्हील वाले मॉडल को ग्राहक अब 1,89,360 रुपये में खरीद सकेंगे,जो पहले 1,79,809 में आता था। वहीं स्टील्थ ब्लैक या क्रोम ब्लैक की कीमत 1,92,608 रुपये हो गई है जो पहले 1,86,319 रुपये में उपलब्ध थी। बता दें सभी ताज़ा बढ़ी हुई कीमतें अहमदाबाद के एक्स-शोरूम प्राइज़ पर आधारित हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 का अपडेटेड एडिशन भी पेश करने की योजना बना रही है। इस नेक्स जेन क्लासिक 350 को पहले ही कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि नई पीढ़ी की क्लासिक 350 को कंपनी इस साल के अंत में भारत में बिक्री लिए उपलब्ध करवा सकती है। कहा जा रहा है कि नई क्लासिक 350 इसके Meteor 350 बाइक वाले नए इंजन और प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा।

इसके अलावा, नए क्लासिक 350 को ट्राई नेविगेशन फ़ीचर द्वारा ट्रिपर टर्न दिया जा सकता है जो कि कंपनी इससे पहले Meteor 350 में शुरू हुई थी और हाल ही में लॉन्च किए गए हिमालयन 2021 में भी पेश किया गया है। इसके पावर की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 में 346cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 19.1bhp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता वाला है।