Royal Enfiled अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जमाएगी कब्जा, Electric Bike की टेस्टिंग शुरू, जानें कब तक होगी लॉन्च
Royal Enfield Electric Bike बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक जल्द ही आपको देखने को मिल सकती है। कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे 250 से 300cc पावर के साथ लाया जा सकता है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 09:20 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfiled Electric Bike: लग्जरी क्रूजर बाइकों के लिए फेमस रॉयल एनफील्ड अब और भी शानदार होने जा रही हैं। ICE इंजन वाले मॉडल्स के बाद अब ब्रांड इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। ये टेस्टिंग दुनिया भर में विभिन्न स्थानों पर की जा रही है ताकि अलग-अलग स्थितियों में इसकी परफ़ॉर्मेंस का पता लगाया जा सके।
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च होने के बारे में बात करें तो इसे 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। मोटरसाइकिल को लाने में इतना समय लग रहा है क्योंकि कंपनी एक बिल्कुल नए प्रोडक्ट के साथ बाजार में आना चाहती है।
खास प्लेटफॉर्म पर बनेगी अपकमिंग ई-बाइक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बाकी से अलग बनाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने इसके प्लेटफॉर्म पर बहुत निवेश किया है। साथ ही कंपनी ने एक समर्पित बुनियादी ढांचा भी तैयार किया है। उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 250 से 300cc पावर के साथ लाया जाएगा। और इसमें किसी ICE बाइक की तरह ही क्षमताएं होंगी। हालांकि, अभी इस बाइक को लॉन्च होने में दो साल की देरी है, इसलिए इसमें बदलाव की पूरी उम्मीद है।