Move to Jagran APP

Royal Enfield लाने जा रही पहली इलेक्ट्रिक बाइक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Royal Enfield अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लाने की तैयारी कर रही है। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक को हाल में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बाइक में हिमालयन 450 जैसी TFT स्क्रीन देखने के लिए मिली है। इसके साथ ही Royal Enfield Electric Bike के टेस्ट म्यूल में गोल एलईडी हेडलैंप रोटरी स्टाइल स्विच देखने के लिए मिले हैं।  

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 29 Oct 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक को टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield एक ऐसी बाइक लेकर आने वाली है, जिसमें इसकी आईकॉनिक आवाज धुक-धुक नहीं सुनाई देगी। दरअसल, रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। जिसे अगले महीने नवंबर में पेश किया जा सकता है। Royal Enfield Electric Bike को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक देखने में कैसी है और यह किन फीचर्स के साथ आ सकती है।

Royal Enfield Electric Bike: क्या दिखा

  • रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक में स्प्लिट-क्रैडल फ्रेम देखने के लिए मिला है, जो मोटर को स्टेस्ड मेंबर के रूप में इस्तेमाल किया गया है। मोटर और बैटरी पैक से बाइक को करीब 100 किमी की रेंज मिलनी चाहिए।
  • रॉयल एनफील्ड की स्पॉट की गई इलेक्ट्रिक बाइक देखने में वैसी ही दिखती है, जैसा इसे पहले पेटेंट की फोटो वायरल हुई थी। इसके टेस्ट म्यूल में गोल एलईडी हेडलैंप, रोटरी स्टाइल स्विच, एडजस्टेबल लीवर, हैंडलबार पर लगे इंडिकेटर, टियर-ड्रॉप आकार के पैनल जो फ्यूल टैंक की नकल करते हैं, एलॉय व्हील, गोल मिरर और एक TFT स्क्रीन देखने के लिए मिली है, जो हिमालयन 450 जैसी लगती है।

बाकी इलेक्ट्रिक बाइक से होगी भारी

  • इलेक्ट्रिक बाइक की टायर पतले दिखाई दिए हैं जो रॉयल एनफील्ड के ICE मोटरसाइकिलों में देखने के लिए मिलते हैं। बाइक के सामने की तरफ गर्डर फोर्क देखने के लिए मिले हैं। यह फोर्क पुराना सस्पेंशन टाइप है, क्योंकि पारंपरिक फोर्क की तुलना में इसका कोई फायदा देखने के लिए नहीं मिल रहा है, सिवाय इसके कि यह देखने में अच्छा लग रहा है।
  • बाइक देखने में बाकी इलेक्ट्रिक बाइक से भारी लग रही है, जिसकी वजह से इसकी लागत और वजन बढ़ेगा। इसके फ़ुट पेग में एडजस्टेबिलिटी स्लाइडर दिया गया है, लेकिन यह केवल बाइक के लिए सही एर्गोनॉमिक्स का पता लगाने के लिए टेस्ट के लिए दिया भी जा सकता है। इसे बाद में हटाया भी जा सकता है।

फुल चार्ज पर मिलेगी 100 किमी की रेंज

  • रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के पीछे का हिस्सा हार्ड-टेल जैसा दिखता है, जो मोनोशॉक को बड़े करीने से छिपाकर बनाया गया है। बाइक में दी सीट सीधे मेन फ्रेम पर लगी हुई दिखाई दी। साथ ही इसका कोई सब फ्रेम भी नहीं दिया गया है।
  • इसका फ्रेम जो दिया गया है वो बैटरी को हटाने योग्य नहीं लगती है। बाइक के बैटरी स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि बाइक की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 100 किमी तक का रेंज देगी।

कब होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 4 नवंबर 2024 को पेश किया जाएगा। वहीं, इसे अगले साल की शुरुआत में भारत में पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 और रैप्टी.एचवी टी 30 जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देती हुई दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें- Triumph लाई Tiger 1200 की नई रेंज, दमदार इंजन और फीचर्स वाली बाइक्‍स की कीमत Tata Safari से भी ज्‍यादा