Move to Jagran APP

Royal Enfield Goan Classic 350 का टीजर जारी, 23 नवंबर को होगी भारत में होगी लॉन्च

Royal Enfield Goan Classic 350 भारत में 23 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इसे Moto verse 2024 में लॉन्च करेगी। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 वाला इंजन देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी हो सकता है। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये तक हो सकती है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Goan Classic 350 भारत में 23 नवंबर को लॉन्च होगी। (फाइल फोटो)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे लाने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बाइक का नाम Royal Enfield Goan Classic 350 है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक टीजर जारी किया है। कंपनी ने अपने टीजर में इसकी कोई इमेज को नहीं दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा किया है। आईए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की नई बाइक कब लॉन्च होगी और इसमें कौन से फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

Royal Enfield Goan Classic 350: इंजन

रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 में 349cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर जे-सीरीज इंजन देखने के लिए मिलेगा। बाइक में लगा हुआ यह इंजन 19.94 bhp की पावर और 27 का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे। ब्रेकिंग के लिए क्लासिक 350 की तरह ही बड़े व्यास वाली डिस्क का देखने के लिए मिलेंगे। उम्मीद है कि बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी देखने के लिए मिलेगा।

Royal Enfield Goan Classic 350

Royal Enfield Goan Classic 350: कैसी होगी बाइक

  • बाइक के बीच में 'RE' बैजिंग देखने के लिए मिल सकती है। यह बाइक क्लासिक 350 पर आधारित एक स्ट्रिप्ड-डाउन बॉबर बाइक होगी। साथ इसमें स्कूप्ड-आउट सीट, आरामदायक राइडिंग पोजीशन, स्लैश-कट एग्जॉस्ट और टायर-हगिंग रियर फेंडर देखने के लिए मिलेगा।
  • Goan Classic 350 में गोलाकार एलईडी हेडलाइट, टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक और फोर्क स्लीव्स देखने के लिए मिलेंगे। इसे स्पोक और अलॉय व्हील दोनों में पेश किया जा सकता है।

Royal Enfield Goan Classic 350: आयाम

गोअन क्लासिक 350, क्लासिक 350 से 2 किलोग्राम ज्यादा भारी हो सकती है। इसका वजन 195 किलोग्राम हो सकता है। वहीं, ऑप्शनल पिलियन सीट के साथ, गोअन क्लासिक 350 का वजन 206 किलोग्राम हो सकता है। इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो यह जमीन से 170 मिमी ऊंची होगी।

Royal Enfield Goan Classic 350: लॉन्च तारीख और कीमत

रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 को भारत में 23 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे गोवा में होने जा रहे मोटे वर्स 2024 में लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक जैसी बाइक से देखने के लिए मिलेगा।

यह भी पढ़ें- नई Kawasaki ZX-4R भारत में लॉन्च, नए कलर स्कीम के साथ मिले एडवांस फीचर्स