Move to Jagran APP

रॉयल एनफील्ड ने जारी की Guerilla 450 की एक्सेसरीज लिस्ट, जानें किस चीज की कितनी कीमत

Royal Enfield Guerilla 450 Accessories रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक गुरिल्ला 450 को ग्लोबर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अब इसकी एक्सेसरीज की लिस्ट और उनकी कीमतें भी जारी कर दी है। जिसमें सबसे ज्यादा महंगी चीज ब्लैक बेंट सीट और ब्लैक अर्बन सीट की है। आइए जानते हैं कि किस एक्सेसरीज की कितनी कीमत है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 18 Jul 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Guerilla 450 की एक्सेसरीज लिस्ट जारी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को 17 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक के लॉन्च होते ही भारतीय और ग्लोबल लेवल पर लोगों के बीच रूचि जगाई है। इस दमदार बाइक को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसकी एक्सेसरीज की कीमतों का भी खुलासा कर दिया गया है। इसकी एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें उनकी कीमतों के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Royal Enfield Guerilla 450 की एक्सेसरीज

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की बेस वेरिएंटी की एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये है। कंपनी ने बाइक लॉन्च करने के बाद अब एक्सेसरीज की एक रेंज पेश की है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार एक्सेसरीज चुनने के साथ ही नए गुरिल्ला 450 को अपनी पसंद के हिसाब से पर्सनलाइज़ भी कर सकते हैं। ये एक्सेसरीज स्टाइलिस्टिक होने के साथ ही प्रोटेक्टिव भी है।

एक्सेसरीज          कीमत  
ब्लैक सम्प गार्ड 3450 रुपये
सिल्वर सम्प गार्ड 3450 रुपये
बार एंड मिरर माउंट 650 रुपये
ब्लैक कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड 3750 रुपये
ब्लैक बेंच सीट 4950 रुपये
टिंटेड प्लाई स्क्रीन 2650 रुपये
ब्लैक अर्बन सीट 4950 रुपये
ब्लैक ऑयल फिलर कैप 1050 रुपये
ब्लैक हेडलाइट ग्रिल 1950 रुपये

ब्लैक हेडलाइट वाटर रेसिस्टेंट कवर

1110 रुपये
ब्लैक लार्ज इंजन गार्ड 4750 रुपये
हेलिकॉन ब्लैक इंस्ट्रूमेंट काउल 2750
सिल्वर रेडिएटर गार्ड 1950 रुपये
नेवी वाटर रेसिस्टेंट कवर 1100 रुपये
सिल्वर ऑयल फिलर कैप 1050 रुपये
यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने लॉन्‍च की Guerrilla 450, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

कितनी है किस एक्सेसरीज कीमत

रॉयल एनफील्ड के प्रोटेक्टिव एक्सेसरीज में सिल्वर रेडिएटर गार्ड शामिल है, जिसकी कीमत 1,950 रुपये है। हेडलाइट ग्रिल की कीमत 1,950 रुपये है, जो बाइक को बेहतर स्टाइल देती है। सम्पगार्ड की कीमत 3,450 रुपये और ब्लैक और नेवी वाटर-रेसिस्टेंट बाइक कवर का दाम 1,100 रुपये है। वहीं, ब्लैक कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड की कीमत 3,750 रुपये और ब्लैक लार्ज इंजन गार्ड का दाम 4,750 रुपये है।

स्टाइलिस्टिक एक्सेसरीज

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के स्टाइलिस्टिक एक्सेसरीज़ की बात करें तो कंपनी एंड मिरर माउंट की कीमत 650 रुपये, ब्लैक या सिल्वर ऑयल फिलर कैप का दाम 1,050 रुपये रखी है। वहीं, टिंटेड फ्लाईस्क्रीन की कीमत 2,650 रुपये और हैलीकॉन ब्लैक पेंटेड इंस्ट्रूमेंट काउल का दाम 2,750 रुपये है। इसके सीट की बात करे तो ब्लैक बेंच सीट और ब्लैक अर्बन सीट की कीमत 4,950 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें- ये हैं होंडा की सबसे बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक, इंजन और लुक दोनों दमदार

कैसी है रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को 452cc सिंगल-सिलेंडर DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस किया गया है, जो 40 bhp की अधिकतम पावर और 40 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, LED लाइटिंग, ट्रिपर डैश विद गूगल मैप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।