रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 के तीनों वेरिएंट में कितना अंतर, कौन-सी रहेगी आपके लिए बेस्ट
Royal Enfield Guerrilla 450 Variants Difference रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भारत में बिक्री के लिए 1 अगस्त से उपलब्ध होगी। इसे तीन वेरिएंट के साथ ही कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हम यहां पर बता रहे हैं कि तीनों वेरिएंट एक-दूसरे से कितने अगल है। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि तीनों की कीमतों में कितना अंतर है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 भारत में 17 जुलाई को लॉन्च हो चुकी है। यह हिमालयन 450 के बाद भारत में पेश की जाने वाली दूसरी 450cc बाइक है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है, जो एनालॉग, डैश और फ्लैश हैं। ये तीनों अलग-अलग कीमतों में लाई गई हैं। यहां पर हम आपको रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के प्रत्येक वेरिएंट के साथ आपको मिलने वाले फीचर्स और कलर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन 39.5bhp की पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, एनॉलॉग स्पीडमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये लेकर 2.54 लाख रुपये तक हैं।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield की ओर से 350 और 650 सीसी सेगमेंट पेश की जाएंगी ये 4 नई बाइक्स, जानें डिटेल्स
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: एनालॉग
- रॉयल एनफील्ड की एनालॉग गुरिल्ला 450 बाइक की एंट्री-लेवल वेरिएंट है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है।
- इसका डिजाइन, इंजन और हार्डवेयर दूसरों की तरह ही है, लेकिन इंस्ट्रूमेंटेशन बाकियों से अलग दिया गया है।
- इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
- इसके साथ ही यह इंस्ट्रूमेंट कंसोल ट्रिपर नेविगेशन के लिए 5,000 रुपये में एक अलग पॉड दिया गया है।
- इसमें नोटिफिकेशन और अन्य चीज़ों के लिए आपके स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- बाइक को स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: डैश
- रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 डैश की मिड-स्पेक वेरिएंट है।
- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये है।
- इसमें एनालॉग से अलग TFT कंसोल दिया गया है।
- यह TFT कंसोल Google मैप्स और मीडिया कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है।
- वहीं, बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है।
- डैश गुरिल्ला 450 को प्लाया ब्लैक और डुअल-टोन्ड गोल्ड डिप कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: फ्लैश
- यह गुरिल्ला 450 की टॉप-ऑफ-द-रेंज वैरिएंट है।
- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये है। यह एनालॉग से 15,000 रुपये अधिक महंगी है।
- इस वेरिएंट में भी डैश की तरह ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल TFT डिस्प्ले दिया गया है।
- फ्लैश गुरिल्ला 450 को ट्रिपल-टोन्ड येलो रिबन और डुअल-टोन्ड ब्रावा ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
- तीनों वैरिएंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक संसपेंशन मिलता है।